वेस्टइंडीज (Wes Indies) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए धाकड़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह दी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने माना कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) एक कामयाब गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं. कार्तिक ने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) के तेज गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बोले, 'कृष्णा का गेंदबाजी करने का तरीका शानदार है, वो निश्चित रूप से हर मैच में आपको 2 से 3 विकेट निकाल के देंगे. वहीं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में किया. उन्होंने वहां भी 3 विकेट झटके. वa वाकई में एक अच्छे गेंदबाज हैं.'
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने केपटाउन (Cape Town) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में डेब्यू किया और कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने 9.5 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट लेकर खेल में वापसी की.
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि 25 साल के इस बेहतरीन गेंदबाज को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीमित ओवरों की टीम में मौका दिया जाना चाहिए. कृष्णा को वनडे टीम में रखा गया है.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
पहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)