PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. इसके साथ ही भारत का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है. अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
Trending Photos
Afghanistan team records: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को ऐसी हार झेलनी पड़ी, जिसके टीम के खिलाड़ी कभी सपने में भी नहीं सोच रहे होंगे. अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए 8 विकेट से बुरी तरह धूल चटा दी. इस जीत के साथ ही अफगान टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. इसमें एक भारतीय टीम का ऐसा रिकॉर्ड शामिल है, जो 20 साल पहले भारत ने अपने नाम किया था. इसे अफगानिस्तान से पहले कोई भी टीम तोड़ नहीं पाई थी.
वर्ल्ड कप में अफगान ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. यह टीम का अब तक का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 288 रन बनाए थे.
वनडे में सबसे बड़ा टारगेट किया चेज
अफगानिस्तान टीम ने अपने वनडे इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है. इससे पहले टीम ने 2014 में यूएई के खिलाफ 274 रन का टारगेट हासिल किया था. इस मैच में टीम ने 283 रन चेज कर लिए. इस लिस्ट में टीम का तीसरा सबसे सफल चेज 269 रन है, जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में इसी साल हंबनटोटा में आया था.
भारत का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज भारत ने 2003 में किया था, लेकिन अब अफगानिस्तान के नाम यह रिकॉर्ड हो गया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के द्वारा बनाया गया 283 रनों का स्कोर बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया और इतिहास के पन्नों में अपने नाम दर्ज करा लिया.
रहमत-हश्मतुल्लाह ने सबको छोड़ा पीछे
अफगान के रहमत शाह और हश्मतुल्लाह शाहिदी ने टीम के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबको पीछे छोड़ दिया है. रहमत शाह ने इस मैच में नाबाद 77 और हश्मतुल्लाह ने नाबाद 48 रन बनाए. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अफगान बल्लेबाजों में रहमत 404 रन के साथ टॉप पर हैं, जबकि हश्मतुल्लाह के नाम 365 रन हैं. वह दूसरे नंबर पर हैं.