टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पीटकर झूम उठे अफगानिस्तान के कप्तान, बताया कौन था जीत का असली हीरो
Advertisement
trendingNow12304660

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पीटकर झूम उठे अफगानिस्तान के कप्तान, बताया कौन था जीत का असली हीरो

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि टीम को पिछले दो वर्षों में इस तरह के गौरवशाली पल की कमी खल रही थी. अफगानिस्तान ने सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखा. 

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पीटकर झूम उठे अफगानिस्तान के कप्तान, बताया कौन था जीत का असली हीरो

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि टीम को पिछले दो वर्षों में इस तरह के गौरवशाली पल की कमी खल रही थी. अफगानिस्तान ने सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखा. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी पहली जीत भी है.

ऑस्ट्रेलिया को पीटकर झूम उठे अफगानिस्तान के कप्तान

राशिद खान ने मैच के बाद कहा,‘यह हमारे लिए एक टीम और एक देश के रूप में बहुत बड़ी जीत है. यह शानदार एहसास है जिसकी हमें पिछले दो वर्षों से कमी खल रही थी. इस जीत से वास्तव में मैं बहुत खुश हूं और मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जदरान (51) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान 6 विकेट पर 148 रन ही बना पाया. इसके बाद गुलाबदीन नाईब ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 127 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.

बताया कौन था जीत का असली हीरो

राशिद खान ने कहा,‘इस विकेट पर 140 रन का स्कोर अच्छा था, लेकिन हम बल्लेबाजी में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा हमें करना चाहिए था. हमारे सलामी बल्लेबाजों ने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने इसके बाद भरोसा बनाए रखा. इस टीम की यह खूबसूरती है कि इसके पास अच्छे ऑलराउंडर और शानदार विकल्प मौजूद हैं.’

गुलाबदीन नाईब ने पलटा मैच 

अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए नाईब ने कहा कि टीम को इस तरह की जीत का लंबे समय से इंतजार था और उम्मीद जताई कि इससे टीम के लिए नए अध्याय की शुरुआत होगी. गुलाबदीन नाईब ने कहा,‘हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. यह हमारे लिए और हमारे देश के लिए गौरवशाली पल है. यह हमारी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. हम आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहे. क्रिकेट में हमारा इतिहास समृद्ध नहीं है, इसलिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.’

मिचेल मार्श ने बताया ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि आज उनकी टीम के लिए खराब दिन था. मिचेल मार्श ने कहा,‘हमने शायद उन्हें 20 रन अधिक बनाने दिए. इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैं नहीं मानता कि ऐसा टॉस जीतने या हारने से हुआ. आज हमारे लिए मैदान पर अच्छा दिन नहीं था. इस विकेट पर खेलना आसान नहीं था, लेकिन दोनों टीम इस पर खेली. हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हम हमेशा जीत दर्ज करने के लिए खेलते हैं और ऐसा करने के लिए इससे बेहतर कोई अन्य टीम नहीं है.’

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Rashid Khan

Social Media Score

Scores
Over All Score 57
Digital Listening Score68
Facebook Score0
Instagram Score67
X Score65
YouTube Score64

TAGS

Trending news