Virat Kohli के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बोले Ajinkya Rahane, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1836027

Virat Kohli के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बोले Ajinkya Rahane, कही ये बड़ी बात

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने खुलकर दिया बयान. कहा ‘हमारे बीच कुछ नहीं बदला. वो कप्तान है और मैं उपकप्तान’.

अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली (File Photo)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत में अपनी कप्तानी से दिल जीतने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) है और जरूरत पड़ने पर ही वह कप्तानी करके खुश हैं.

  1. अजिंक्य रहाणे का कप्तानी पर बड़ा बयान
  2. विराट कोहली से अपने संबंधों के बारे में बोले रहाणे
  3. रहाणे ने जमकर की विराट कोहली की तारीफ

कप्तानी पर रहाणे का बयान

इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में रहाणे (Ajinkya Rahane) फिर उपकप्तान होंगे. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर उपकप्तानी संभालते हुए उनके लिए क्या अलग होगा, यह पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘कुछ भी नहीं. विराट टेस्ट टीम के कप्तान थे और रहेंगे. मैं उपकप्तान हूं. उनके नहीं होने पर मुझे कप्तानी दी गई थी और मेरा काम टीम इंडिया की कामयाबी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था’.

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ कप्तान बनना ही महत्वपूर्ण नहीं है. कप्तान की भूमिका आप कैसे निभाते हैं, वह ज्यादा अहम है. अभी तक मैं सफल रहा हूं और उम्मीद है कि भविष्य में भी अच्छे नतीजे दे सकूंगा’.

Mohammed Siraj को गालियां देने वालों को नहीं मिली सजा, Cricket Australia ने ICC को सौंपी रिपोर्ट

रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में भारत ने पांच में से चार टेस्ट जीते हैं.

ऐसै है विराट और रहाणे का रिस्ता

कोहली (Virat Kohli) से अपने संबंध के बारे में उन्होंने कहा ,‘मेरा और विराट का तालमेल हमेशा अच्छा रहा है. उसने समय समय पर मेरी बल्लेबाजी की तारीफ की है. हमने टीम के लिए भारत में और विदेश में कई यादगार पारयां खेली है. वह चौथे नंबर पर उतरते हैं और मैं पांचवें पर, इसलिए हमारी कई साझेदारियां बनी हैं’.

उन्होंने कहा, ‘हमने हमेशा एक दूसरे के खेल का सम्मान किया है. हम जब क्रीज पर होते हैं तो विरोधी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं. जब हम दोनों में से कोई खराब शॉट खेलता है तो हम एक दूसरे को चेता देते हैं’.

रहाणे ने की विराट की तारीफ

बतौर कप्तान कोहली (Virat Kohli) के बारे में उनकी राय पूछने पर रहाणे(Ajinkya Rahane) ने कहा, ‘वह काफी चतुर कप्तान है. वह मैदान पर अच्छे फैसले लेता है. स्पिनरों के गेंदबाजी करने पर वह मेरे फैसले पर काफी भरोसा करता है. उसका मानना है कि अश्विन और जडेजा की गेंदों पर स्लिप में कैच पकड़ना मेरी खूबियों में से है’. 

उन्होंने कहा, ‘विराट की मुझसे काफी अपेक्षायें हैं और मैं कोशिश करता हूं कि उन पर खरा उतरूं’.

 

Trending news