India vs Australia 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को होना है. पहले टेस्ट में फिसड्डी साबित हुई ऑस्ट्रेलिया की भारतीय गेंदबाजों से हिसाब लेने के लिए तैयार है. टीम के स्टार बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने एडिलेड टेस्ट से पहले डंके की चोट पर भारतीय गेंदबाजों को चैलेंज दे दिया है.
Trending Photos
India vs Australia 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को होना है. पहले टेस्ट में फिसड्डी साबित हुई ऑस्ट्रेलिया की भारतीय गेंदबाजों से हिसाब लेने के लिए तैयार है. टीम के स्टार बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने एडिलेड टेस्ट से पहले डंके की चोट पर भारतीय गेंदबाजों को चैलेंज दे दिया है. उन्होंने साफ किया कि पहले टेस्ट में हुई गलती ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों से दोबारा नहीं होगी.
क्या बोले एलेक्स कैरी?
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक नजर आए थे. कैरी ने पत्रकारों से कहा, 'बुमराह निश्चित तौर पर शानदार गेंदबाज हैं और वह पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे पास भी वर्ल्ड क्लास बैटर्स हैं और हमेशा समाधान निकालने के तरीके ढूंढते हैं. हमने उनकी बॉलिंग का आकलन किया है, उम्मीद है कि हम उसके पहले दूसरे स्पेल का सामना करने में सफल रहेंगे. हमने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखा था कि किस तरह से ट्रैविस हेड ने जवाबी हमला किया था.
हमें बैटर्स पर पूरा भरोसा- एलेक्स कैरी
कैरी ने आगे कहा, 'हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है. हम केवल बुमराह ही नहीं, उनके अन्य गेंदबाजों का सामना करने के लिए तरीका खोज लेंगे. भारत पहले टेस्ट मैच में कुछ नए गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी.'
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: इंजरी कंसर्न से डरा ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड टेस्ट पहले नेट्स में मैच विनर के लगी चोट, क्या है अपडेट?
हमारी टीम एकजुट है- एलेक्स कैरी
कैरी ने अपनी टीम की बैटिंग को लेकर कहा, 'अगर आप बल्लेबाजों से पूछें तो हम सभी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. सभी एक क्रिकेटर के रूप में शतक बनाने के लिए मैदान में उतरते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे लगता है कि आप कई बार निराश होते हैं. लेकिन हमारी टीम एकजुट है, हम सभी को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और हम सभी बड़े स्कोर बनाने के लिए उत्सुक हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने में सफल रहेंगे.'