Anushka Sharma on Virat Kohli: सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली खान-पान और अपनी डाइट को लेकर काफी सजग रहते हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बताया है कि वह खाली वक्त में अकसर 'दिल्ली के छोले-भटूरे' वाले वीडियो देखते हैं.
Trending Photos
Virat Kohli, Delhi ke Chhole Bhature: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. यही कारण है कि वह मैदान पर तो वक्त बिताते ही हैं, वर्कआउट के लिए भी काफी पसीना बहाते हैं. उनके एक्सरसाइज के वीडियो भी काफी वायरल रहते हैं. खान-पान और अपनी डाइट को लेकर भी विराट काफी सोच-समझकर फैसले लेते हैं. अब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बताया है कि विराट खाली वक्त में अकसर 'दिल्ली के छोले-भटूरे' वाले वीडियो देखते हैं.
अनुष्का ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने मुंबई में 'दिल्ली वाले छोले भटूरे' मिलने के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि कैसे कोई मुंबई में भी दिल्ली के छोले भटूरे जैसे स्वाद का मजा ले सकता है. उन्होंने लिखा, 'आज हमारे घर में एक बड़ा दिन है. आखिरकार जो मुझे कभी ना खत्म होने वाली खोज लग रही थी (ईमानदारी से कहूं तो मैंने हार मान ली थी) कि मुंबई में एकदम दिल्ली जैसे छोले भटूरे कहां मिलेंगे तो हमें बड़ी खुशी हो रही है कि यह खोज अंजाम तक पहुंच गई है.'
विराट कोहली देखते थे ऐसे वीडियो
अनुष्का ने आगे लिखा, 'मैंने अपने पति को बड़ी खुशी दी है. जो भी उन्हें जानते हैं, वे छोले भटूरे को लेकर उनके प्यार को भी जानते होंगे. वह अपने फ्री टाइम में दिल्ली के छोले भटूरे वाले वीडियो भी देखते हैं. आज के बाद उन्हें लगेगा कि मुंबई ने वो कर दिखाया है.' उन्होंने साथ ही मुंबई के चेंबुर में एक रेस्त्रां की तस्वीर भी शेयर की जिसमें दिल्ली जैसे छोले-भटूरे मिलते हैं.' विराट कोहली दिल्ली के खाने के शौकीन रहे हैं. पहले वह कई तरह की डिश खाते थे, लेकिन अब डाइट के चक्कर में काफी कुछ खाना छोड़ दिया है.
ऑस्ट्रेलिया में हैं विराट
विराट कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ हैं. टीम इंडिया फिलहाल पर्थ में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रही है. इसके बाद खिलाड़ी आपस में ही प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे. भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से करेगी.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर