BCCI वनडे लीग में खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर, जानें किस टीम में हुआ चयन और कब शुरू होगी लीग
Advertisement

BCCI वनडे लीग में खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर, जानें किस टीम में हुआ चयन और कब शुरू होगी लीग

बीसीसीआई की वनडे लीग बुधवार (13 फरवरी) से खेली जाएगी. इस लीग में अंडर-23 वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी. 

अर्जुन तेंदुलकर. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल की तर्ज पर अब वनडे लीग भी शुरू की है. अंडर-23 वर्ग की यह लीग बुधवार (13 फरवरी) से शुरू हो रही है. इसके कई खिलाड़ी लीग शुरू होने से पहले ही सुर्खियां बटोर रही हैं. इनमें से पहला नाम अर्जुन तेंदुलकर का है. वे भी इस लीग में उतरने जा रहे हैं. अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने जब से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है, तभी से सुर्खियों में हैं. तेज गेंदबाजी करने वाले अर्जुन इससे पहले भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं. वे अब जयपुर में होने वाली वनडे लीग के लिए मुंबई की अंडर-23 में टीम में शामिल किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Gros Isle Test: जो रूट ने जमाया शतक, विराट कोहली को पीछे छोड़ा, इंग्लैंड ने विंडीज पर शिकंजा कसा

जय बिष्ट की कप्तानी वाली टीम में अर्जुन तेंदुलकर को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है. अर्जुन को डीवाई पाटिल टी20 कप और आरएफएस ताल्यरखान मैमोरियल इनविटेशन टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म करने का इनाम मिला है. 19 वर्षीय ऑलराउंडर अर्जुन ने ताल्यरखान मेमोरियल में 18वें और 20वें ओवर में केवल 5 रन दिए. उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जयसवाल का विकेट भी लिया. उन्होंने दो अभ्यास मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी की और हर मैच में दो दो विकेट लिए.’

यह भी पढ़ें: B'day Special: भारत के इस कप्तान की खेलभावना की मिसाल पूरी दुनिया देती है, 10 Fact...

कोच अमित पगनिस ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि कि अर्जुन की ताकत उनके यॉर्कर, बाउंसर और स्लोअर हैं. अर्जुन ने विजय मर्चेंट टीम की तरफ से खेलते हुए विजय मांजरेकर टीम के खिलाफ केसी महिंद्रा शील्ड अंडर-19 टूर्नामेंट में 70 रन देकर 6 विकेट लिए थे. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम की नेट प्रैक्टिस के दौरान भी गेंदबाजी की थी.

मुंबई अंडर-23 टीम: जय बिष्ट (कप्तान), हार्दिक तोमरे (विकेटकीपर), सुवेद पार्कर, चिन्मय सुतार, सिद्धार्थ अक्रे, कर्श कोठारी, तनुष कोटियान, अकिब कुरैशी, अंजदीप लाड, क्रुतिक हानागवड़ी, आकाश आनंद, अमन खान, अथर्व अंकोलेकर, अर्जुन तेंदुलकर, सैराज पाटिल. 

Trending news