भारत को अकेले दम पर एशिया कप जिता सकता है ये खिलाड़ी, दहशत में होंगी विरोधी टीमें!
Advertisement
trendingNow11292893

भारत को अकेले दम पर एशिया कप जिता सकता है ये खिलाड़ी, दहशत में होंगी विरोधी टीमें!

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से UAE की धरती पर होने जा रही है. 28 अगस्त को भारत अपना पहला मैच सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. भारत को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 

भारत को अकेले दम पर एशिया कप जिता सकता है ये खिलाड़ी, दहशत में होंगी विरोधी टीमें!

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से UAE की धरती पर होने जा रही है. 28 अगस्त को भारत अपना पहला मैच सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. भारत को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. एक खिलाड़ी ऐसा है, जो अकेले दम पर टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी जिता सकता है. ये खिलाड़ी 'मैं ऑफ द टूर्नामेंट' बनने का भी प्रबल दावेदार है. 

ये खिलाड़ी भारत को जिताएगा एशिया कप

एशिया कप में हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. एशिया कप में हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हमेशा आपकों ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम के साथ अंत तक डटा रहे और वो हार्दिक पांड्या हैं.

मैच पलटने का हुनर

हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं.

6 टीमों के बीच खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेंगी, वहीं एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 खेलेगी.  इस टूर्नामेंट के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे, जिसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है. 

ए ग्रुप में भारत-पाकिस्तान की टीम

इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है. वहीं, बी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी वहीं दूसरा मैच 31 अगस्त को क्वालिफायर टीम से खेला जाएगा, इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं. 

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल

पहला मैच      27 अगस्त        श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान 
दूसरा मैच      28 अगस्त        भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच     30 अगस्त         बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान 
चौथा मैच       31 अगस्त         भारत बनाम क्वालीफायर 
पांचवां मैच     1 सितंबर         श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 
छठा मैच       2 सितंबर         पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 
सातवां मैच     3 सितंबर         बी1 बनाम बी2 
आठवां मैच    4 सितंबर          ए1 बनाम ए2 
नौवां मैच       6 सितंबर          ए1 बनाम बी1 
दसवां मैच     7 सितंबर          ए2 बनाम बी2 
11वां मैच      8 सितंबर          ए1 बनाम बी2 
12वां मैच      9 सितंबर          बी1 बनाम ए2 
फाइनल मैच   11 सितंबर 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news