Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान की टीमें अगले महीने से खेले जाने वाले एशिया कप में आमने-सामने होंगी. ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है.
Trending Photos
Asia Cup 2023 Schedule: एशियन क्रिकेट काउंसिल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तारीखों का जल्द ऐलान कर सकता है. फिलहाल, एशिया कप के शेड्यूल जारी करने में वेन्यू बाधा रही है. दरअसल, अब तक मैदानों का चयन नहीं हो सका है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
इस दिन आमने-सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीम!
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की तैयारियों को देखते हुए ये टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम 3 भिड़ंत हो सकती है. दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2023 का ड्राफ्ट शेड्यूल सभी टीमों को भेजा जा चुका है. इस ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में खेला जाना वाला मैच 3 सितंबर को हो सकता है. इस मैच की मेजबानी श्रीलंका के दांबुला को मिल सकती है.
दो देशों में खेला जाएगा एशिया कप 2023
एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. ऐसे में ये अब इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान की मेजबानी में होंगे. फाइनल समेत बाकी 9 मैच श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी.
6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. नेपाल की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगी. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है.