Asia Cup 2023 में ये धुरंधर बनेगा टीम इंडिया का विकेटकीपर! सामने आ गया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11846443

Asia Cup 2023 में ये धुरंधर बनेगा टीम इंडिया का विकेटकीपर! सामने आ गया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2023 News: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा अपडेट दिया है. राहुल द्रविड़ ने साफ किया है कि केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि केएल राहुल चोट से परेशान हैं.

Asia Cup 2023 में ये धुरंधर बनेगा टीम इंडिया का विकेटकीपर! सामने आ गया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा अपडेट दिया है. राहुल द्रविड़ ने साफ किया है कि केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि केएल राहुल चोट से परेशान हैं और ऐसे में वह एशिया कप 2023 के पहले दो मैचों से बाहर हो चुके हैं. एक खिलाड़ी ऐसा है जो टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में विकेटकीपिंग कर सकता है.

एशिया कप 2023 में ये धुरंधर बनेगा टीम इंडिया का विकेटकीपर!

श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा, 'केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की है. वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. केएल राहुल को वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए दो मैचों में आराम दिया गया है. हमें उम्मीद है कि केएल राहुल दो मैचों के बाद टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे.' टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं और ऐसे में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में खेलने के लिए मौका दिया जा सकता है. एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ अहम मैचों में टीम इंडिया को ईशान किशन की जरूरत है. बता दें कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे. 

दोहरे शतक लगाने का दमखम

एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में केएल राहुल के नहीं होने से भारत को मिडिल ऑर्डर में एक एक्स-फैक्टर की कमी खलेगी. ईशान किशन  मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के एक्स-फैक्टर की कमी को पूरा कर सकते हैं. ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. ऐसे में ईशान किशन को एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में मौका मिल सकता है. भारत को ईशान किशन जैसे खतरनाक बल्लेबाज की जरूरत है, जो बड़े-बड़े शतक और दोहरे शतक लगाने का दमखम रखता हो. ईशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेले गए 17 वनडे मैचों में 46.26 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 694 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.

Trending news