12 चौके और 8 छक्के: ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में जड़ा शतक, रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
Advertisement
trendingNow12105314

12 चौके और 8 छक्के: ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में जड़ा शतक, रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया.

12 चौके और 8 छक्के: ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में जड़ा शतक, रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Aus vs WI: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 120 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस शतक के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना पांचवा शतक पूरा किया और सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली.

120 रन की नाबाद पारी में मैक्सवेल ने 12 चौके और 8 छक्के जड़े, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसका दौरान मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 200 के ज्यादा था. इस मैच में उन्होंने महज 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

107 मीटर का छक्का
इस मैच में मैक्सवेल ने आड़े-तिरछे शॉट भी लगाए. इतना ही नहीं, उनका एक छक्का 107 मीटर की दूरी पर गिरा, जबकि एक अन्य छक्का स्विच हिट पर जड़ा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैक्सवेल आज तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने उतरे थे. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं.

रोहित शर्मा से जल्दी मैक्सवेल ने जड़ा 5वां शतक
मैक्सवेल ने अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2405 रन बनाए हैं. उनका औसत 30.83 और स्ट्राइक रेट 155.26 का है. वहीं, रोहित शर्मा ने अपना पांच शतक 151 मैचों में बनाए हैं. उनका औसत 31.79 और स्ट्राइक रेट 139.97 का है. भारतीय कप्तान ने अपने खाते में 29 अर्धशतक भी जोड़े हैं. सबसे ज्यादा टी20 शतकों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 60 मैचों में चार शतक लगाए हैं.

Trending news