WTC Final 2023: 'हमने भारत को फाइनल में पहुंचाया...' AUS कप्तान के अचानक बयान से मचा बवाल!
Advertisement
trendingNow11723567

WTC Final 2023: 'हमने भारत को फाइनल में पहुंचाया...' AUS कप्तान के अचानक बयान से मचा बवाल!

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले से तुरंत पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान  ने भारत को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

WTC Final 2023: 'हमने भारत को फाइनल में पहुंचाया...' AUS कप्तान के अचानक बयान से मचा बवाल!

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें इंग्लैंड में हैं. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेल रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार इस चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने उतरेगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है.

'हमने भारत को WTC फाइनल में पहुंचाया' 

आगामी 7 जून से होने वाले WTC फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि हमने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया है, लेकिन मुझे लगता है कि कई लोग शायद यह भूल गए हैं. द सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड के मुताबिक कमिंस ने कहा कि 2021 WTC को लेकर कहा कि हमारे वहां स्लो ओवर-रेट के चलते प्वॉइंट्स कट गए थे, इसलिए हम फाइनल नहीं खेल पाए थे. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में हुए फाइनल मैच में अच्छा खेल दिखाया था जिसके चलते भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

भारत टीम को लेकर कही ये बात

कमिंस ने कहा कि हमने इस WTC संस्करण में टॉप पर फिनिश किया है. हालांकि, भारत के खिलाफ इसी साल हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हमें 2-1 से हार का सामान करना पड़ा था. उन्होंने आगे कहा इसमें कोई दो राय नहीं है कि जहां आप चार या पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलते हैं चाहे वह किसी भी टीम के खिलाफ हो, वो बड़ी लड़ाई होती है.

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

Trending news