VIDEO: हो गई भूल! धोनी का कैच तो लिया लेकिन आउट नहीं कर पाया ऑस्ट्रेलिया
topStories1hindi490375

VIDEO: हो गई भूल! धोनी का कैच तो लिया लेकिन आउट नहीं कर पाया ऑस्ट्रेलिया

मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग में कई मौके गंवाए. अगर वह इन्हें हासिल करने में सफल रहती तो शायद मैच का परिणाम बदल भी सकता था. 

 VIDEO: हो गई भूल! धोनी का कैच तो लिया लेकिन आउट नहीं कर पाया ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न: 1999 के विश्वकप में जब सुपरसिक्स के 'करो या मरो' के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हर्शब गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ का कैच छोड़ा था तो स्टीव वॉ ने कहा था कि तुमने कैच नहीं, विश्वकप टपका दिया है. वॉ की यह बात सौ फीसदी सच साबित हुई. कुछ इसी तरह का नजारा शुक्रवार को मेलबर्न वनडे में देखने को मिला जब मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग में कई मौके गंवाए. अगर वह इन्हें हासिल करने में सफल रहती तो शायद मैच का परिणाम बदल भी सकता था. 


लाइव टीवी

Trending news