बांग्लादेश के इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया टीम के साथ पाकिस्तान जाने से इनकार, बताई ये बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow1647420

बांग्लादेश के इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया टीम के साथ पाकिस्तान जाने से इनकार, बताई ये बड़ी वजह

बाग्लादेश क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से किया इनकार

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पाक जाने से किया इनकार

बाग्लादेश क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से किया इनकार

  1. ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के वरिष्ठ खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने एक बार फिर साफ शब्दों में कहा है कि वह टीम के साथ पाकिस्तान नहीं जाने के अपने पहले के फैसले पर कायम हैं. बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अपने दौरे के दूसरे चरण में अप्रैल के पहले हफ्ते में पाकिस्तान जाएगी और कराची में 1 वनडे मैच और 1 टेस्ट मैच खेलेगी. दौरे के पहले चरण में टीम को 1 टेस्ट मैच और टी-20 श्रृंख्ला में हार का सामना करना पड़ा था. जहां सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेशी टीम ने एक लंबी अवधि का दौरा करने के बजाए इसे दो चरणों में करने का फैसला किया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बांग्लादेश टीम के स्टार बल्लेबाज रहीम से हालही में आग्रह भी किया था कि वह अपना फैसला बदलें और टीम के साथ पाकिस्तान जाएं.
  2. यह भी पढ़े: Women's T20 World Cup: पाक टीम को अंग्रेजों ने दिया मुहतोड़ जवाब, दी बड़ी शिकस्त
  3. लेकिन, रहीम ने साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा, "मैंने पहले इस पर अपना रुख साफ कर दिया था कि मैं पाकिस्तान जाऊंगा या नहीं और बोर्ड ने इसे स्वीकार किया था. मुझे पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का ऑफर मिला था, मैं अपना नाम इसके लिए दे सकता था. लेकिन मैंने इस लीग के लिए अपना नाम नहीं दिया. ऐसे में बीसीबी को मेरे प्रति थोड़ा और सम्मान दिखाना चाहिए क्योंकि ताजा हालात जानने के बाद मैंने अपना नाम नहीं दिया. चीजें बिलकुल साफ हैं और यह भविष्य में नहीं बदलेंगी. जो लोग वहां जा रहे हैं, उनके लिए मेरे पास केवल शुभकामनाएं हैं."
  4.  

Trending news