IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 22 साल के विकेटकीपर की खुली किस्मत
Advertisement
trendingNow12057168

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 22 साल के विकेटकीपर की खुली किस्मत

India vs England: इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 25 जनवरी से भारत दौरे पर रहेगी. इसके शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में 22 साल के एक विकेटकीपर बल्लेबाज को भी शामिल किया गया है.

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 22 साल के विकेटकीपर की खुली किस्मत

India squad for England test series: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होना है. इसके लिए BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. हालांकि, यह स्क्वॉड शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए है. रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. इनके अलावा केएल राहुल के साथ-साथ 22 साल के एक अन्य प्लेयर को भी विकेटकीपर के रूप में स्क्वॉड से जोड़ा गया है. बता दें कि इंग्लैंड ने दिसंबर 2023 में ही इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था.

22 साल के विकेटकीपर को मौका

उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले 22 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहली बार नेशनल टीम में शामिल किया गया है. वह केएल राहुल-केएस भरत के बाद टीम में विकेटकीपर के रूप में तीसरे ऑप्शन हैं. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को इस टीम में जगह नहीं मिली है. ईशान किशन को भी शामिल नहीं किया गया है. 

4 स्पिनर्स को मिली जगह

आवेश खान को तेज गेंदबाजी में मौका मिला है. मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार अन्य तेज गेंदबाजी ऑप्शन हैं. भारत की घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टीम के स्पिन विभाग पर ज्यादा जोर दिया गया है. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. 

IND-ENG टेस्ट शेड्यूल

तारीख मैच  स्थान
25-29 जनवरी पहला टेस्ट हैदराबाद
2-6 फरवरी दूसरा टेस्ट वाइजैग
15-19 फरवरी तीसरा टेस्ट राजकोट
23-27 फरवरी चौथा टेस्ट रांची
7-11 मार्च पांचवां टेस्ट धर्मशाला

पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान.

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.

Trending news