टीम इंडिया: कोच के लिए इंटरव्यू देंगे 3 विदेशी दिग्गज, जानिए तीनों की प्रोफाइल
topStories1hindi562260

टीम इंडिया: कोच के लिए इंटरव्यू देंगे 3 विदेशी दिग्गज, जानिए तीनों की प्रोफाइल

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 6 उम्मीदवारों में 3 भारत के और 3 विदेशी हैं. 

टीम इंडिया: कोच के लिए इंटरव्यू देंगे 3 विदेशी दिग्गज, जानिए तीनों की प्रोफाइल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का नया कोच चुने जाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है. शुरुआत में इस रेस में करीब 2000 लोग शामिल थे, जिन्हें छांटकर अब सिर्फ छह तक सीमित कर दिया गया है. इन छह उम्मीदवारों में तीन विदेशी हैं. इन सभी ने बीसीसीआई ( BCCI) क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने अपना प्रजेंटेशन भी दे दिया है. सीएसी (CAC) 16 अगस्त को इनका इंटरव्यू ले सकती है. कोच चुनने वाली तीन सदस्यीय सीएसी (CAC) के अध्यक्ष कपिल देव (Kapil Dev) हैं. इसमें अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी भी शामिल हैं. जानिए ये तीन उम्मीदवार कौन हैं और क्या है उनकी प्रोफाइल...


लाइव टीवी

Trending news