Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. टीम इंडिया का टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान न जाना लगभग कंफर्म है. आईसीसी ने पीसीबी को सूचित किया कि बीसीसीआई ने भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बौखलाया नजर आ रहा है.
Trending Photos
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. टीम इंडिया का टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान न जाना लगभग कंफर्म है. आईसीसी ने पीसीबी को सूचित किया कि बीसीसीआई ने भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बौखलाया नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले पीसीबी ने बीसीसीआई के फैसले पर आईसीसी से स्पष्टीकरण की मांग की थी. अब आईसीसी को ही बड़ी धमकी दे डाली है.
पाकिस्तान ने अपनाया आक्रामक रुख
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुद्दे को सीरियस लेते हुए आक्रामक रुख अपनाया है. पाकिस्तान की शर्त है कि यदि भारत सरकार राजनीति और खेल को एकसाथ तबज्जो देगी तो पाकिस्तान टीम किसी भी स्तर पर भारत से मुकाबले नहीं खेलेगी. जिससे आईसीसी को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने आईसीसी को पत्र लिखकर पाकिस्तान दौरे से इनकार करने के पीछे के कारणों की जानकारी मांगी थी. अब पीसीबी ने पाकिस्तान सरकार से परामर्श लेते हुए आईसीसी को धमकी दी है.
क्या है पाकिस्तान की धमकी?
सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया, 'अगर भारत की भागीदारी आईसीसी के राजस्व में योगदान देती है, तो पीसीबी की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है और पाकिस्तान-भारत मैचों के बिना आईसीसी के राजस्व में काफी कमी आएगी.' वहीं, ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट आयोजित करने के चांस काफी कम हैं.
ये भी पढ़ें.. 'अश्विन से भी खतरनाक…' BGT से पहले बज रहा किस स्पिनर का डंका? दिग्गज ने बांधे तारीफों के पुल
चैंपियंस ट्रॉफी में 3 महीने बाकी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगभग 3 महीने का समय बचा हुआ है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक चलने वाला है. आईसीसी फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है. भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी इस बार अपना फाइनल फैसला क्या सुनाता है.