IND vs ENG: IPL खेलने पर टीम इंडिया में नहीं होती वापसी! सेलेक्शन के बाद इस खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान
Advertisement
trendingNow11194042

IND vs ENG: IPL खेलने पर टीम इंडिया में नहीं होती वापसी! सेलेक्शन के बाद इस खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान

Cheteshwar Pujara On IPL: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है. इस खिलाड़ी ने अपने सेलेक्शन के बाद आईपीएल पर बड़ा बयान दिया है

IPL Photos

Cheteshwar Pujara On IPL: बीसीसीआई ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 4 मुकाबलों के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे है. लेकिन पिछले साल कोरोना के मामले बढ़ने से इस सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेला गया था. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले खिलाड़ी की वापसी हुई है. इस खिलाड़ी ने अपने सेलेक्शन के बाद आईपीएल पर बड़ा बयान दिया है. 

IPL ना खेलकर हुआ फायदा

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम में वापसी हो गई है. पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए आईपीएल में ना खेलना एक वरदान साबित हुआ. आईपीएल के समय चेतेश्वर पुजारा इंग्लैड में काउंटी खेलने गए, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अब टीम इंडिया में उनकी वापसी हो गई है. हाल ही में काउंटी क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करने का उन्हें यह तोहफा मिला है. 

टीम में वापसी के बाद बड़ा बयान

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेतेश्वर पुजारा को कोई खरीददार नहीं मिला था, आईपीएल से पहले पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया था और ऐसा लग रहा था कि उनका टेस्ट करियर समाप्त हो चुका है, लेकिन अब टीम में उनकी वापसी हो गई है, जिसपर पुजारा ने इंडियन एक्सप्रेस को कहा, 'अगर मुझे IPL टीम ने चुना होता, तो इस बात की संभावना अधिक होती कि मुझे कोई मैच खेलने को नहीं मिलता. मैं केवल नेट्स में जाकर प्रैक्टिस करता. नेट्स में प्रैक्टिस करना और मैच खेलने में काफी अंतर होता है.  इसलिए जब काउंटी की बात हुई, तो मैंने सिर्फ हां कहा. मेरा काउंटी के लिए हां कहने का प्रमुख कारण यह है कि मैं अपनी पुरानी लय वापस चाहता था.'

काउंटी चैंपियनशिप में बरसाए रन

काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो 2022 में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने हिस्सा लिया था. पुजारा ससेक्स टीम के लिए खेले थे. इस दौरान खेले 5 मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 120 की औसत से 720 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक भी जड़े. ससेक्स की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है. 

Trending news