IPL 2023 Auction से पहले ही अचानक इस प्लेयर ने वापस लिया नाम, मायूस होकर बताई बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow11492952

IPL 2023 Auction से पहले ही अचानक इस प्लेयर ने वापस लिया नाम, मायूस होकर बताई बड़ी वजह

IPL 2023 Auction 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित किया जाना है, लेकिन इससे पहले ही एक स्टार क्रिकेटर ने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. इससे फैंस में मायूसी की लहर दौड़ गई है.

Twitter

IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जानी वाली लीग है. यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होना है. लेकिन अब इससे पहले ही एक स्टार खिलाड़ी ने नीलामी से अचानक अपना नाम वापस ले लिया है. इससे फैंस बहुत ही ज्यादा मायूस हो गए हैं. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 

इस प्लेयर ने वापस लिया नाम 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा कि अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटने का फैसला करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने 2023 में घरेलू एशेज सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की खातिर ऐसा किया. वोक्स पर फ्रेंचाइजी टीमें भले ही मोटी धनराशि नहीं खर्च करती लेकिन वह इस महीने के आखिर में होने वाली नीलामी में कुछ टीमों की नजर में जरूर होते. 

हटने की बताई वजह 

चोटिल होने के कारण घरेलू टेस्ट सत्र में नहीं खेल पाने वाले क्रिस वोक्स ने आईपीएल के बजाय काउंटी चैंपियनशिप में खेलने को प्राथमिकता दी है. उन्होंने ESPNक्रिकइंफो से कहा, ‘यह किसी भी तरह से आसान फैसला नहीं था, क्योंकि आईपीएल एक शानदार टूर्नामेंट है और वित्तीय रूप से आपको काफी फायदा पहुंचाता है. लेकिन मैंने केवल वित्तीय फायदे को ही ध्यान में रखकर फैसला नहीं किया. मैंने कई लोगों से बात करने के बाद यह निर्णय किया.’

10 टीमें ले रही हैं हिस्सा 

आईपीएल में अब 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने चार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. भारतीय प्लेयर्स आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. 

(इनपुट: भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news