दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने श्रीलंका (Sri Lanka) जाने वाली टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan) की मेन टीम से बेहतर बताया है. साथ उन्होंने युवा खिलाड़ियों में जान फूंकने के लिए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तारीफ की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने श्रीलंका टूर (Sri Lanka Tour) पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने मुल्क की टीम का मजाक उड़ाया है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में यंग टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 2 वनडे मैच में ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया. दीपक चाहर (Deepak Chahar), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस सुनहरे मौके को जमकर भुनाया और ये साबित कर दिया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबी रेस के घोड़े हैं.
यह भी पढ़ें- सुरेश रैना के बाद रवींद्र जडेजा ने बताई अपनी जाति, फैंस बोले, 'आपको शर्म नहीं आती'
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'जिस तरह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया (Team India) के साथ काम किया है वो तारीफ डिजर्व करते हैं. उन्होंने जिस तरह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की हौसलाअफजाई की है, इस हिसाब से भारत की 'बी टीम' पाकिस्तान (Pakistan) को जरूर हरा देगी.'
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा, 'भारत टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कोई लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट नहीं खेलेगी, लेकिन आईपीएल (IPL) के जरिए उनकी अच्छी लय बरकरार रहेगी. मुझे लगता है कि फाइनल में भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच मुकाबला होगा.'