इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया है. हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. हैरी ब्रूक से पहले इंग्लैंड के लिए एंडी सैंडहॅम, वैली हैमंड, लेन हटन, जॉन एडरिच, ग्राहम गूच टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक चुके हैं.
Trending Photos
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया है. हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. हैरी ब्रूक से पहले इंग्लैंड के लिए एंडी सैंडहॅम, वैली हैमंड, लेन हटन, जॉन एडरिच, ग्राहम गूच टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक चुके हैं. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गदर मचा दिया. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक का भयंकर तूफान देखने को मिला है. हैरी ब्रूक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने टेस्ट करियर में पहली बार तिहरा शतक ठोकने का कमाल किया है.
टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
364 - लेन हटन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
336* - वैली हैमंड विरुद्ध न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
333 - ग्राहम गूच विरुद्ध भारत, लॉर्ड्स, 1990
325 - एंडी सैंडहॅम विरुद्ध वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
310* - जॉन एडरिच विरुद्ध न्यूजीलैंड, लीड्स, 1965
300* - हैरी ब्रूक विरुद्ध पाकिस्तान, मुल्तान, 2024*
(@englandcricket) October 10, 2024
टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक
हैरी ब्रूक ने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक ठोका है. हैरी ब्रूक ने 310 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया. हैरी ब्रूक 322 गेंदों पर 317 रन बनाकर आउट हुए हैं. हैरी ब्रूक ने अपनी पारी में 29 चौके और 3 छक्के जमाए हैं. दुनिया में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में खेले गए चेन्नई टेस्ट मैच में सिर्फ 278 गेंदों पर तिहरा शतक लगाया था. वीरेंद्र सहवाग ने इस मुकाबले में 304 गेंदों पर 319 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अपनी पारी में वीरेंद्र सहवाग ने 42 चौके और 5 छक्के लगाए थे.
जहां सहवाग बने थे सुल्तान, उसी मैदान पर हैरी ब्रूक ने मचाया गदर
जिस मुल्तान के मैदान पर साल 2004 में भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तिहरा शतक जड़कर 'मुल्तान के सुल्तान' की उपाधि हासिल की थी, आज उसी मैदान पर हैरी ब्रूक ने गदर मचाया है. मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन, 29 मार्च 2004 को सहवाग ने अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी. वीरेंद्र सहवाग अंत में 309 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जिन सकलेन मुश्ताक की गेंद पर उन्होंने छक्का जड़कर तिहरा शतक बनाया, वह इस मैच के बाद कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए. 20 साल बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान के मैदान पर 10 अक्टूबर 2024 को वीरेंद्र सहवाग वाला कमाल फिर से दोहरा दिया. हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की पारी के 144वें ओवर की तीसरी गेंद पर सैम अयूब को चौका जड़ते हुए अपना तिहरा शतक पूरा किया.
पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज
हैरी ब्रूक ने इसके अलावा एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हैरी ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहला तिहरा शतक वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स ने ठोका था. साल 1958 में सर गैरी सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ किंग्स्टन के मैदान पर नाबाद 365 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने साल 1998 में पेशावर के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 334 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रनों की पारी खेली थी. डेविड वॉर्नर ने इसके बाद साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी. अब हैरी ब्रूक ने साल 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 317 रन ठोक दिए हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में कब-कब लगे तिहरे शतक
365* - सर गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), किंग्स्टन, 1958
335* - डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), एडिलेड, 2019
334* - मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया), पेशावर, 1998
309 - वीरेंद्र सहवाग (भारत), मुल्तान, 2004
317 - हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), मुल्तान, 2024*