टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाना है तो कोहली का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है.
Trending Photos
Virat Kohli Form Trump Connection: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूएस राष्ट्रपति के रूप में वापसी की और अमेरिका के 47वें प्रेजिडेंट बने. वह कमला हैरिस को हराकर दूसरी बार इस पद पर काबिज हुए. इस मौके पर दुनिया भर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्रंप की जीत और कोहली की फॉर्म को लेकर एक गजब का कनेक्शन निकाल लिया है.
विराट का ट्रंप कनेक्शन
दरअसल, फैंस का कहना है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के समय विराट कोहली अपने करियर के पीक पर थे और उनके हटने के बाद से कोहली का डाउनफॉल शुरू. ऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि ट्रंप अब फिर से अमेरिका की राष्ट्रपति गद्दी पर बैठे चुके हैं तो विराट कोहली का कमबैक देखने को मिल सकता है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आंकड़ों के साथ पोस्ट शेयर किए हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस के पोस्ट
एक यूजर ने लिखा, '2016 में ट्रंप जीते. कोहली का पीक ईयर. कोहली का पहला टूर जिस साल ट्रंप जीते वह ऑस्ट्रेलिया टूर था. कोहली 2015 में बुरे दौर से गुजर रहे थे. 2024 में ट्रंप की जीते. ट्रंप की जीत के बाद कोहली का पहला टूर - ऑस्ट्रेलिया टूर. कोहली 2024 में बुरे दौर से गुजर रहे हैं. क्या अब पीक देखने को मिलेगा?' वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने भी कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है.
— S P Y (@Kohli_Spy) November 6, 2024
— Guru Gulab (@madaddie24) November 6, 2024
— Kevin (@imkevin149) November 6, 2024
ट्रंप के पहले कार्यकाल में विराट का प्रदर्शन
डोनाल्ड ट्रंप का पहला कार्यकाल जनवरी 2017 से लेकर जनवरी 2021 तक रहा था, जब वह अमेरिका के 45वें प्रेजिडेंट थे. डोनाल्ड ट्रंप के पहले टर्म के दौरान विराट कोहली टॉप फॉर्म में थे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेली कुल 169 पारियों में 65 से अधिक की औसत से 9120 इंटरनेशनल रन बनाए. इस दौरान विराट के बल्ले से अपने 29 शतक भी निकले. 2020 में ट्रंप के जो बाइडेन से हारने के बाद से कोहली की फॉर्म में गिरावट आई है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 9 शतक बनाए.
अब होगा विराट कमबैक!
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन किया. उनके और टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते ही 12 साल में पहली बार भारत को पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. विराट ने इस सीरीज में सिर्फ 93 रन बनाए. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाले पांच मैचों की टेस्ट मैचों में रन बनाएं और फॉर्म में लौटें, जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.