NZ vs PAK T20 Series: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लगातार तीसरे मैच में मात दी है. डुनेडिन में खेला गया यह मैच मेजबान टीम ने 46 रन से अपने नाम किया है. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 3-1 से अजेय बढ़त भी ले ली है.
Trending Photos
New Zealand vs Pakistan, 3rd T20: फिन एलन के ताबड़तोड़ शतक से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 45 रन से मात दी. इसके जीत के साथ ही मेजबान न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त भी ले ली है. पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. फिन एलन की 62 गेंदों में 137 रन की धुआंधार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 179 रन ही बना सकी. फिन एलन को मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
फिन एलन के तूफान नें उड़ा पाकिस्तान
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने पाकिस्तान के खिलाफ इस तीसरे टी20 मैच में 48 गेंदों में रिकॉर्डतोड़ शतक ठोक दिया. इस कीवी बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. एलन ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से लेकर मोहम्मद वसीम जूनियर तक हर गेंदबाज को चुन-चुनकर पीटा. हरिस रउफ इस मैच में सबसे महंगे पाकिस्तानी बॉलर रहे. उन्होंने 4 ओवर पूरे करते हुए 60 रन लुटाए और 2 विकेट लिए. अफरीदी ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 43 रन दिए. मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट झटका. वहीं, जमान खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने क्रमशः 37 और 35 रन लुटाते हुए 1-1 सफलता प्राप्त की.
न्यूजीलैंड के लिए तीसरा सबसे तेज शतक
एलन (Finn Allen) का शतक T20I फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज़ T20I शतकों की सूची में ग्लेन फिलिप्स (46 गेंद) और कॉलिन मुनरो (37 गेंद) ही कीवी ओपनर एलन से आगे हैं. एलन ने T20 करियर में यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ एक मैच में सेंचुरी पूरी की थी.
T20I में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक स्कोर
फिन एलन - डुनेडिन 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ 62 गेंदों में 137 रन
ब्रेंडन मैकुलम - 2012 में पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों में 123 रन
ब्रेंडन मैकुलम - 2010 में क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंदों में 116 रन
कॉलिन मुनरो - 2017 में राजकोट में भारत के विरुद्ध 57 गेंदों में 109 रन
ग्लेन फिलिप्स - 2020 में माउंट माउंगानुई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 51 में से 108 रन
बाबर ने फिर लगाया अर्धशतक
225 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बाबर आजम ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन वह एक बार फिर फिफ्टी बनाकर चलते बने. बाबर ने 58 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. सीरीज में बाबर का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है. मोहम्मद नवाज टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 28 रन बनाए. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 24 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. बाकी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिले.