ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का हार्ट अटैक से निधन
Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का हार्ट अटैक से निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मशहूर टीवी कमेंटेटर डीन जोंस का निधन मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से हुआ हैं

डीन जोंस (फोटो-IANS)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मशहूर टीवी कमेंटेटर डीन जोंस (Dean Jones) का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया.  जानकारी के मुताबिक जोंस का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. जोंस ने आस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेले थे. जोंस के नाम टेस्ट में 3,631 तथा वनडे में 6,068 रन दर्ज हैं.

  1. डीन जोंस का निधन
  2. हार्ट अटैक से हुआ निधन
  3. 59 साल के थे डीन जोंस

चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी इस पूर्व क्रिकेटर के निधन पर दुख जताया है. टीम ने ट्विटर पर लिखा, 'डीन जोंस के निधन की खबर सुनकर सदमा लगा है. क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है. चेपक स्टेडियम से उनका गहरा लगाव रहा है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं, उनकी आत्मा को शांति मिले.'

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने डीन जोंस के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि, 'अपने सहकर्मी और प्यारे दोस्त को खोकर मुझे सदमा लगा है, डीन जोंस, आप काफी कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए. आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, आपकी आत्मा को शांति मिले.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news