Team India: विराट कोहली अच्छे कप्तान नहीं... WTC फाइनल के बाद इस दिग्गज का चौंकाने वाला बयान!
Advertisement
trendingNow11734980

Team India: विराट कोहली अच्छे कप्तान नहीं... WTC फाइनल के बाद इस दिग्गज का चौंकाने वाला बयान!

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खत्म हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के बाद बयानबाजी का दौर जारी है. टीम इंडिया को मिली हार पर तमाम दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं. इस बीच एक और पूर्व क्रिकेटर ने कमेंट किया है.

Team India: विराट कोहली अच्छे कप्तान नहीं... WTC फाइनल के बाद इस दिग्गज का चौंकाने वाला बयान!

WTC Final 2023: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 हार गई. इसके साथ ही टीम का ICC ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 444 रनों का विशाल टारगेट दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 234 रनों पर ऑल आउट हो गई. अब एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस हार पर एक बड़ा बयान दे दिया है. 

टीम इंडिया को मिली करारी हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया को 209 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड(163) और स्टीव स्मिथ(121) के बेहतरीन शतकों की बदौलत 469 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई. 173 रनों की बड़ी बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर घोषित की. जिससे भारत को 444 रनों का ऐतिहासिक टारगेट मिला. चौथी पारी में टीम इंडिया 234 रनों पर ऑलआउट हो गई.

इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से इस मुकाबले में भारत को हराया. इसी के साथ ही वह अब सभी ICC ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती टीम भी बन गई है. टीम इंडिया की बात करें तो साल 2013 के बाद से हमारी उम्मीदें सिर्फ आंसुओं में बही हैं.'

कप्तानी में कोई दिक्कत नहीं

आकाश चोपड़ा ने कप्तानी को लेकर कहा, 'पिछले 10 सालों में लगातार अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद भी ट्रॉफी ना जीत पाना और वह भी कप्तान बदलने के बावजूद. अब इसके लिए आपको कोई दूसरा तरीका अपनाना होगा. यदि विराट कोहली अच्छे कप्तान नहीं थे. लेकिन आप दूसरे कप्तान के नेतृत्व में भी ट्रॉफी नहीं जीत रहे हैं. इसमें कप्तानी की दिक्कत नहीं बल्कि कुछ और ही है.'

Trending news