IND vs AUS: इंदौर टेस्ट की प्लेइंग-11 पर गौतम गंभीर ने दिया ऐसा बयान, क्रिकेट फैंस के बीच कटा बवाल!
Advertisement
trendingNow11585071

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट की प्लेइंग-11 पर गौतम गंभीर ने दिया ऐसा बयान, क्रिकेट फैंस के बीच कटा बवाल!

Gautam Gambhir Statement: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय टीम एक मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व ओपनर गौतंम गंभीर ने प्लेइंग-11 को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

playing 11

IND vs AUS 3rd Test, Gautam Gambhir on Playing 11: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर की मेजबानी में खेलना है. 4 मैचों की इस सीरीज में मेजबानों ने 2-0 की बढ़त बना रखी है. धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस बीच इंदौर टेस्ट की प्लेइंग-11 को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है.

3 दिन में जीते दोनों मैच

भारतीय टीम ने अभी तक सीरीज में धुआंधार प्रदर्शन किया है. उसने नागपुर और दिल्ली में खेले गए सीरीज के शुरुआती दो मैच 3 दिन के भीतर ही जीत लिए. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक मार्च से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व ओपनर गौतंम गंभीर ने प्लेइंग-11 को लेकर कहा है कि भारत को इसमें बदलाव नहीं करना चाहिए.

प्लेइंग-11 पर बोले गौतम गंभीर

टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि अगर टीम आसानी से मैच जीत रही है तो फिर विजयी संयोजन (Winning Combination) से छेड़छाड़ करने और किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाने का कोई मतलब नहीं है. बता दें कि उनका इशारा केएल राहुल की तरफ था. राहुल का बल्ला सीरीज में खामोश रहा है और उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने की लगातार मांग उठ रही है. 

गंभीर बोले- टीम में मत करो बदलाव

गौतम गंभीर ने पीटीआई से कहा, ‘भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है, वो 0-2 से पीछे नहीं है. इसलिए किसी भी खिलाड़ी को बाहर मत कीजिए और टीम के प्रदर्शन की सराहना कीजिए. मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट लोकेश राहुल (KL Rahul) का सपोर्ट करके सही कर रहा है. वह शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं.’

फैंस ने किया रिएक्ट

इस बीच तमाम क्रिकेट फैंस केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, पूर्व कोच वेंकटेश प्रसाद ने तो खुलेआम पक्षपात के आरोप लगाते हुए केएल राहुल पर निशाना साधा था. बहुत से फैंस का मानना है कि उनकी जगह शुभमन गिल को इंदौर टेस्ट की प्लेइंग-11 में मौका दिया जाए. वहीं, कुछ ये मानते हैं कि राहुल को खुद को साबित करने का एक मौका और मिलना चाहिए. बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को सीरीज में चार में से तीन मैच जीतने जरूरी थे और उसके पास 2-0 की बढ़त हो चुकी है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news