ICC Rankings: भारतीय टीम का फोकस अब एशिया कप पर है. ये महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होना है, जिसमें 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
Trending Photos
ICC ODI Rankings : धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब एशिया कप में उतरेगी. इस बार वनडे फॉर्मेट में होने वाले ये महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई.
पाकिस्तान का श्रीलंका में धमाल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इस तरह पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
एक जीत से बन सकती है टॉपर
पाकिस्तानी टीम एशिया कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच सकती है. पाकिस्तान की वनडे टीम रेटिंग लगातार 2 जीत से बेहतर हुई है. बाबर की टीम ने पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. अगर पाकिस्तान अगला मैच जीतने में कामयाब हो जाता है तो आगामी एशिया कप से पहले वह वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन सकता है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 118-118 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में मैच
एशिया कप के बाद पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण का बहुप्रतीक्षित मैच खेला जाएगा. ये भी संभव है कि पाकिस्तानी टीम एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में भी आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 के तौर पर एंट्री ले. हालांकि इसमें अभी काफी वक्त है और ऐसा करने के लिए पाकिस्तान को लगातार इस फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.