WCL Final: युवराज, रैना और हरभजन 'तौबा-तौबा' डांस में बुरे फंसे, भज्जी को सरेआम मांगनी पड़ी माफी, एथलीट्स ने लताड़ा
Advertisement
trendingNow12337442

WCL Final: युवराज, रैना और हरभजन 'तौबा-तौबा' डांस में बुरे फंसे, भज्जी को सरेआम मांगनी पड़ी माफी, एथलीट्स ने लताड़ा

India vs Pakistan: 13 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी की एक झलक एक बार फिर मैदान पर नजर आई. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की और जमकर जश्न मनाया. जीत के बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन ने मिलकर तौबा-तौबा सॉन्ग पर अजीबोगरीब डांस किया. जिसके बाद कुछ एथलीट्स ने इसका विरोध जताया. 

 

Harbhajan Singh

WCL Final: 13 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी की एक झलक एक बार फिर मैदान पर नजर आई. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की और जमकर जश्न मनाया. जीत के बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन ने मिलकर तौबा-तौबा सॉन्ग पर अजीबोगरीब डांस किया. जिसके बाद कुछ एथलीट्स ने इसका विरोध जताया, जिसमें पैरा-तैराक शम्स आलम अर्जुन अवॉर्डी मानसी जोशी भी शामिल हैं. कड़ी आलोचना के बाद हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर इसके लिए सरेआम मांफी मांग ली है. 

क्यों भड़के एथलीट्स?

हरभजन ने अपने माफीनामें में समझाया कि उनका उद्देश्य किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था. दरअसल, खिताब जीतने के बाद युवराज, रैना और हरभजन ने पापुलर एक्टर विक्की कौशल के ट्रेंडिंग सॉन्ग 'तौबा तौबा' पर हुक स्टेप को करने की कोशिश की. दिग्गजों ने गाने की धुन पर लंगड़ाते वीडियो बनाई और इसे पोस्ट किया. उन्होंने इस वीडियो के जरिए फनी अंदाज में फैंस के सामने रखा कि एक महीने में टूर्नामेंट में उनकी उनके शरीर पर शारीरिक रूप से बड़ा असर पड़ा है. हरभजन और रैना ने पोस्ट में लिखा था, '15 दिनों में शरीर की तौबा तौबा हो गई लीजेंड क्रिकेट.. शरीर के हर हिस्से में दर्द हो रहा है. हमारे भाइयों विक्की कौशल और करण औजला को सीधी टक्कर, हमारे तौबा तौबा डांस का वर्जन. क्या गाना है.'

हरभजन का आया माफीनामा

हरभजन ने इस डांस पर सोशल मीडिया पर सरेआम माफी मांग ली है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं बस अपने उन लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं जो इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे हाल ही के तौबा-तौबा वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं. हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे. हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं. और यह वीडियो सिर्फ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर को दिखाने के लिए था. शरीर में दर्द.. हम किसी का अपमान या अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है तो मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूं. सभी से माफी चाहता हूं.. कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें. खुश और स्वस्थ रहें. सभी को प्यार. '

डिलीट हुआ पोस्ट

हरभजन, रैना और युवराज की तरफ से इस पोस्ट को अब डिलीट कर दिया गया है. सुरेश रैना ने भी हरभजन की पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर लगा दी है. पोस्ट पर पैरा ओलंपिंक इंडिया के ऑफीशियल अकाउंट से भी कमेंट किया गया था. जिसमें लिखा था, 'शर्मनाक और असंवेदनशील है. स्टार सेलिब्रिटी क्रिकेट खिलाड़ियों के रूप में पॉजीटिव उदाहरण स्थापित करने की जिम्मेदारी है. लेकिन स्पेशल दिव्यांग व्यक्तियों की नकल करना, अपमानजनक इशारों का उपयोग करना और उनके शारीरिक कमियों का मजाक उड़ाना केवल विकलांगता का मजाक नहीं है, यह भेदभाव है. अब समय आ गया है कि वे अपने किए के लिए माफी मांगें.'

FIR की हुई मांग

दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में क्रिकेटर्स के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है. शिकायत में लिखा गया, 'यह वीडियो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का खुला उल्लंघन है, जो प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है. यह दिव्यांगों के अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 92 का भी उल्लंघन करता है और निपुण मल्होत्रा ​​बनाम सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (2004 एससीसी ऑनलाइन एससी 1639) के मामले में तय किए गए उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन करता है.' यह शिकायत नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉइमन्ट फॉर डिसएबल्ड’ (एनसीपीईडीपी) के अध्यक्ष अरमान अली ने कराई है. उन्होंने पीटीआई से इस बारे में कहा, 'इन क्रिकेटरों द्वारा सामान्य माफी मांगा जाना काफी नहीं होगा. उन्हें उनके कृत्यों के लिए दंडित किया जाना चाहिए.'

Trending news