IPL 2024: गुजरात टाइटंस छोड़ रहे हैं हार्दिक पांड्या? आईपीएल-2024 में इस टीम का थाम सकते हैं हाथ
Advertisement
trendingNow11977062

IPL 2024: गुजरात टाइटंस छोड़ रहे हैं हार्दिक पांड्या? आईपीएल-2024 में इस टीम का थाम सकते हैं हाथ

IPL 2024 Auction: चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल के अगले सीजन से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का साथ छोड़ सकते हैं. हार्दिक किस टीम में शामिल होंगे, इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है.

IPL 2024: गुजरात टाइटंस छोड़ रहे हैं हार्दिक पांड्या? आईपीएल-2024 में इस टीम का थाम सकते हैं हाथ

Indian Premier League-2024: आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी से पहले ‘ट्रेडिंग’ में गुजरात टाइटंस को छोड़ सकते हैं. हार्दिक किस टीम में शामिल होंगे, इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है.

26 नवंबर तक करना होगा इंतजार

30 वर्षीय हार्दिक गुजरात टाइटंस को छोड़कर फिर से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ सकते हैं. मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया लेकिन इस तरह के कयास हैं कि हार्दिक फिर से इस टीम में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में 26 नवंबर तक इंतजार करना होगा, जब आईपीएल की ‘ट्रेडिंग विंडो’ बंद हो जाएगी. हार्दिक आईपीएल में 7 सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं. उन्हें 2022 के सीजन से पहले ‘रिलीज’ कर दिया गया था.

हार्दिक ने संभाली गुजरात की कप्तानी

गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने आईपीएल की इस नई टीम को लगातार 2 बार टी20 लीग के फाइनल में पहुंचाया. इनमें अपने डेब्यू सीजन में गुजरात की टीम ने खिताब भी जीता था. गुजरात टाइटंस के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, ‘हां मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि हार्दिक को फिर से मुंबई इंडियंस से जोड़ने के लिए चर्चा चल रही है. इसकी संभावना है कि वह टीम बदल सकते हैं लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ बताया नहीं जा सकता. अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर हार्दिक ने साइन नहीं किए हैं.’

आर्चर होंगे रिलीज?

ट्रेडिंग के दौरान फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खिलाड़ियों का आदान-प्रदान होता है और यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अगर हार्दिक मुंबई से जुड़ते हैं तो उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी गुजरात टीम से जुड़ेगा. मुंबई की तरफ से अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि उसने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को रिलीज करने का फैसला किया है या नहीं. मुंबई ने इंग्लैंड के इस पेसर को 8 करोड रुपए की भारी-भरकम राशि में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने के कारण वह पिछले दो सीजन में ज्यादातर मैचों में नहीं खेल पाए थे. अगर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक मुंबई से जुड़ते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या वह रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेंगे जिनके कप्तान रहते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 खिताब जीते हैं. (PTI से इनपुट)

Trending news