नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस वक्त मुंबई में मौजूद हैं और अपने पूरे परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं. आईपीएल 2020 (IPL 2020) और ऑस्ट्रेलियाई टूर की वजह से वो कई महीनों तक अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) और बेटे अगस्त्य (Agastya) से दूर रहे.
5 महीने का हुआ अगस्त
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मंगेतर नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) ने इस साल 30 जुलाई महीने में बेटे को जन्म दिया था. इस कपल ने बेटे का नाम अगस्त्य (Agastya) रखा. 30 दिसंबर 2020 को ये नन्हा बच्चा 5 महीने का हो चुका है.
यह भी पढ़ें- कोच Ravi Shastri ने पूछा, 'Quarantine के दिन कैसे गुजरे?' Rohit Sharma ने दिया मजेदार जवाब
हार्दिक ने किया सेलिब्रेट
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी मंगेतर नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) के साथ मिलकर इस खास मौके को सेलिब्रेट किया. जश्न की तस्वीरों को हार्दिक और नताशा दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है जिसे उनके फैंस काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं.