सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला खिलाड़ी बना पाकिस्तान का नंबर-1 बॉलर, तोड़ दिया क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12539651

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला खिलाड़ी बना पाकिस्तान का नंबर-1 बॉलर, तोड़ दिया क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड

Pakistan vs Zimbabwe T20I: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 57 रन से हराया. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्तान के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए.

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला खिलाड़ी बना पाकिस्तान का नंबर-1 बॉलर, तोड़ दिया क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड

Pakistan vs Zimbabwe T20I: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 57 रन से हराया. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्तान के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए. उन्होंने मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वह पाकिस्तान के नंबर-1 के गेंदबाज बन गए. उन्होंने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह सोशल मीडिया पर अपनी गेंदबाजी के लिए लगातार ट्रोल होते जा रहे हैं.

हारिस ने तोड़ा शादाब का रिकॉर्ड

हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके 76 मैचों में 109 विकेट हो गए. उन्होंने स्पिनर शादाब खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शादाब ने 104 मुकाबलों में 107 विकेट लिए हैं. उस्मान खान (39 रन), तैयब ताहिर (नाबाद 39 रन) और इरफान खान (नाबाद 27 रन) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 165 रन बनाए. कप्तान सिकंदर रजा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए और विपक्षी टीम के कप्तान सलमान आगा का एक विकेट अपने नाम किया.

108 रन पर सिमट गई जिम्बाब्वे की टीम

रन-चेज में सिकंदर रजा और ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी ने मेजबान टीम को दौड़ में बनाए रखा. 8 ओवर के बाद 75/2 के स्कोर के साथ वे मजबूती से आगे बढ़ रहे थे. अबरार अहमद ने दोनों विकेट हासिल कर लिए थे, लेकिन गलत तरीके से लिए गए दूसरे रन ने मारुमानी को 33 रन पर आउट कर दिया. हारिस राउफ ने रयान बर्ल को आउट कर बड़ी उपलब्धि हासिल की. इसके बाद तेज गेंदबाज ने 15वें ओवर में ब्लेसिंग मुजारबानी को आउट किया, जिसके बाद अबरार अहमद ने ट्रेवर ग्वांडू को स्टंप आउट करके अंतिम विकेट हासिल किया. जिम्बाब्वे की टीम 15.3 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई.

टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट

हारिस राउफ: 76 मैचों में 109 विकेट

शादाब खान: 104 मैचों में 107 विकेट

शाहीन अफरीदी: 73 मैचों में 97 विकेट

शाहिद अफरीदी: 98 मैचों में 97 विकेट

उमर गुल: 60 मैचों में 85 विकेट

ये भी पढ़ें: टूट गया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, जो रूट ने 23 रन की पारी में ही कर दिया बड़ा कारनामा

फेल हो गए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज

जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में मिली हार का पछतावा होगा. मारुमानी और सिकंदर रजा के अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सका. अबरार अहमद और सूफियान मुकीम ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि जहानदाद खान ने भी एक विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में 2 दिग्गजों की होगी एंट्री, रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग?

जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI: तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: सैम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम.

Trending news