'ऐसा लग रहा है कि Patel सब कुछ जीत रहे हैं', T20 सीरीज के बाद Harshal-Axar का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11033039

'ऐसा लग रहा है कि Patel सब कुछ जीत रहे हैं', T20 सीरीज के बाद Harshal-Axar का वीडियो वायरल

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) का जलवा देखने को मिला जिसकी खूब चर्चा हुई.

'ऐसा लग रहा है कि Patel सब कुछ जीत रहे हैं', T20 सीरीज के बाद Harshal-Axar का वीडियो वायरल

कोलकाता: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 Series) 3-0 से जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया. इस शानदार कामयाबी में हर्षल पटेल और अक्षर पटेल पटेल जैसे यंग प्लेयर्स का अहम योगदान रहा. 

  1. 'पटेल जोड़ी' का दिखा जलवा
  2. दोनों पटेल को मिला अवॉर्ड
  3. 'पटेल सब कुछ जीत रहे हैं'

'पटेल जोड़ी' का जलवा

हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने रांची में दूसरे टी20 में 2/25 की बॉलिंग फिगर के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए थे. इसके बाद कोलकाता में अक्षर पटेल (Axar Patel) को 3/9 के बेहतरीन स्पैल के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला था, जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

यह भी पढ़ें- प्रीति जिंटा के इस पसंदीदा खिलाड़ी पर एमएस धोनी की पैनी नजर, CSK में होगी एंट्री!

'पटेल सब कुछ जीत रहे हैं'

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) के साथ वीडियो चैट में मजाक में कहा कि ऐसा लग रहा है कि 'पटेल सब कुछ जीत रहे हैं.' ये चैट हर्षल के एक बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड को शेयर करना था.

दोनों पटेल को मिला अवॉर्ड

वहीं हर्षल पटेल (Harshal Patel) को ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में 2/26 के अपने स्पेल और 11 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलने के लिए 'गेमचेंजर' अवॉर्ड मिला. हर्षल ने मैच के बाद अक्षर से कहा, मुझे नहीं पता 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड को हमारे बीच ही रखा जाएगा, इस पर अक्षर ने हंसते हुए वीडियो चैट में जवाब दिया, "ऐसा लग रहा है कि पटेल सब कुछ जीत रहे हैं.'

 

पावरप्ले में अक्षर ने किए 3 शिकार

अपने स्पेल पर टिप्पणी करते हुए अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा, 'ओवर की शुरुआत में विकेट लेना अच्छा लगता है. ये आपको कॉन्फिडेंस देता है. उस वक्त गेंद रुक रही थी और ये घूम भी रही थी. इसलिए, मैंने पावरप्ले में 3 विकेट लिए.'
 

fallback

डेब्यू सीरीज में हर्षल चमके

अपनी पहली सीरीज के बारे में पूछे जाने पर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने बताया, 'ये एक असाधारण एहसास है. मेरा मतलब है, मुझे उम्मीद नहीं थी कि डेब्यू मैच इतना अच्छा होगा, मैंने अपना 100 फीसदी दिया था, जिसे हमने मैच जीत लिया.'
 

fallback

Trending news