रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में हर्षल पटेल ने अपने डेब्यू अंतरराष्ट्रीय मैच में धमाल मचा दिया. इस मैच में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला था.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने शनिवार को दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए हर्षल पटेल की तारीफ की. साथ ही उन्होंने युजवेंद्र चहल के प्लेइंग इलेवन से लगातार बाहर होने पर चिंता जताते हुए कहा, 'वे (प्रबंधन) गलती कर रहे हैं.'
यंग प्लेयर हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 2 अहम विकेट हासिल किए थे. वहीं, केएल राहुल (49 गेंदों में 65 रन) और रोहित शर्मा (36 गेंदों में 55 रन) के बेहतरीन अर्धशतक ने भारत को दूसरे टी20 में कीवी टीम पर सात विकेट से जीत दिलाई. जिससे मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. 30 साल के इस मीडियम पेस बॉलर को उनके प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड से नवाजा गया.
मदन लाल ने आईएएनएस को बताया, 'हर्षल के पास वेरिएशंस हैं. वो विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. मैंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी कहा था और मैं फिर कहूंगा कि हमारे गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है और इन टैलेंट्स को देखने के बाद, मैं कह सकता हूं कि अगर उन्हें अच्छी तरह से तैयार किया जाए तो वे भविष्य के आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. मुझे खुशी है कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच जीते। लेकिन मैं यह भी कहूंगा कि वे युजवेंद्र चहल को मैच न देकर गलती कर रहे हैं.'
मदन लाल ने आगे बताया कि, 'रविचंद्रन अश्विन बहुत अच्छा कर रहे हैं, क्योंकि मौके मिल रहे हैं. मुझे लगता है कि चहल भी एक बहुत ही टैलेंट हैं और उन्हें अगले साल विश्व कप से पहले कुछ मैचों में मौके देने की जरूरत है। वह गेंदबाजी विभाग का अहम हिस्सा रहे हैं.'
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में अब तक सीरीज में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर, 1983 वर्ल्ड कप विनर टीम के सदस्य ने कहा, 'वो (न्यूजीलैंड) वर्ल्ड कप के लिए इतने लंबे वक्त से यूएई में थे, और तुरंत भारत आए. इसलिए मुझे लगता है उनके लिए यह सीरीज अच्छी नहीं होगी, क्योंकि वे थके हुए हैं.'
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से क्यों हार जाती है टीम इंडिया, सामने आई बड़ी वजह
मदन लाल के मुताबिक, लेकिन अगर वो हार रहे हैं, तो भी वे बहुत कुछ सीख रहे हैं. वे खुद को भारतीय हालात के अनुकूल बना रहे हैं. अपने युवा क्रिकेटर्स को मौका दे रहे हैं. भारतीय टीम के 'ब्लैक कैप्स' के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के साथ, मैनेजमेंट को तीसरे टी20 में बदलाव करने की उम्मीद है.'