T20 World Cup 2021: पहली जीत के साथ जगी Team India की उम्मीद, इस तरह होगी Semifinal में एंट्री
Advertisement
trendingNow11021100

T20 World Cup 2021: पहली जीत के साथ जगी Team India की उम्मीद, इस तरह होगी Semifinal में एंट्री

अफगानिस्तान (Afghanistan) की जीत से टीम इंडिया को सेमाफाइनल में पहुंचने की थोड़ी उम्मीद जरूर जगी है, लेकिन विराट सेना को अच्छे प्रदर्शन के साथ जबर्दस्त किस्मत के भरोसे भी रहना होगा.

T20 World Cup 2021: पहली जीत के साथ जगी Team India की उम्मीद, इस तरह होगी Semifinal में एंट्री

दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021)  में टीम इंडिया की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. 'विराट सेना' को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट और फिर न्यूजीलैंड (New Zealand) से 8 विकेट की हार का सामना करना पड़ा. 

  1. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 
  2. टीम इंडिया की उम्मीदें जगीं
  3. सेमीफाइनल में मिलेगी जगह?

टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल?

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं. हालांकि, ये न सिर्फ उनके मैचों के नतीजों के आधार पर निर्भर करेगा बल्कि ग्रुप 2 में अन्य टीमों के परिणामों के आधार पर मुमकिन होगा. ग्रुप-2 में पाकिस्तान ने अब तक अपने सभी चार मैच जीते हैं जिसके बाद सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की हो गई है.

यह भी पढ़ें- ये 2 इंडियन अनकैप्ड प्लेयर्स IPL मेगा ऑक्शन से पहले होंगे रिटेन, टीम को है पूरा भरोसा

ये 4 टीमें हैं टॉप-2 की दावेदार

इसी तरह, न्यूजीलैंड  (New Zealand), अफगानिस्तान (Afghanistan), भारत (India) और नामीबिया (Namibia) अभी भी आंकड़ों के लिहाज से समूह से दूसरे सेमीफाइनल की दौड़ में बने हुए हैं. सुपर 12 स्टेज खत्म होने पर ग्रुप-2 के रोमांचक नतीजे सामने आ सकते हैं.

अफगानिस्तान की जीत से मिलेगी भारत को राहत

अफगानिस्तान पर बड़ी जीत ने टीम इंडिया की वापसी में मदद की, लेकिन सेमीफाइनल के लिए उनकी अपने अगले दो विरोधियों में से हर एक पर बड़ी जीत दर्ज करने के अलावा इसपर भी निर्भर करती है कि अफगानिस्तान अब न्यूजीलैंड को सबसे कम अंतर से हरा दे ताकि टीम इंडिया की नेट रन रेट बेहतर हो सके.

भारत को जीतना होगा हर मैच

मुकाबला इतने रोमांचक मोड़ पर है कि कोई भी हार भारत की क्वालीफिकेशन से जुड़ी तमाम उम्मीदों को खत्म कर देगी. अगर न्यूजीलैंड (New Zealand) अपने बचे हुए मैच जीत जाती है तो टीम इंडिया कुछ नहीं कर पाएगी. 

न्यूजीलैंड को हारना होगा एक मैच

न्यूजीलैंड के लिए चीजें बहुत आसान लगती हैं, हालांकि उन्हें भी आखिरी चार में जगह बनाने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे. कागज पर, न्यूजीलैंड ने अपने दो सबसे कठिन खेल रास्ते से हटा दिए हैं, इसमें भारत के खिलाफ आराम से जीतने से पहले पाकिस्तान ने उनको भी आसानी से हरा दिया था. अगर कीवी टीम अपने बाकी दो मैच जीत जाते हैं तो उन्हें अगले स्टेज में उनकी जगह पक्की हो जाएगी.

AFG का रन रेट NZ से बेहतर

फिलहाल अफगानिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है, और भारत को ग्रुप-2 में आखिरी गेम खेलने का फायदा है, इसलिए इसमें शामिल प्वाइंट टेबल की स्थिति का ठीक से पता चल जाएगा. हालांकि, बुधवार रात अफगानिस्तान की भारत से भारी हार ने ग्रुप 2 में उसकी स्थिति काफी कम स्थिर कर दी है.

अफगानिस्तान कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल?

अब अफगानिस्तान को सेमीफाइनल क्वालीफाई करने के लिए अपने आखिरी ग्रुप गेम में न्यूजीलैंड को हराना होगा, और फिर भी उस मैच में जीत पर्याप्त नहीं हो सकती है, हालांकि उनके पास अभी भी ग्रुप में बेस्ट नेट रन रेट है.

AFG vs NZ मैच अहम

न्यूजीलैंड से हार और अफगान टीम निश्चित रूप से बाहर हो जाएगी. अगर ग्रुप 2 के नतीजे का अगला सेट बनता है और न्यूजीलैंड ने नामीबिया को हराया और भारत ने स्कॉटलैंड को हराया, तो यह सब नेट रन रेट में आ जाएगा, अगर अफगानिस्तान रविवार को होने वाले मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है,

भारत के लिए 8 नवंबर का दिन अहम

सुपर 12 स्टेज के आखिरी दिन यानी 8 नवंबर तक के नेट रन रेट में बदलाव अभी तक साफ नहीं है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि भारत जब नामीबिया के खिलाफ मैच खेलेगा तो उन्हें पता होगा कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने के लिए उन्हें क्या करना है, न्यूजीलैंड पर जीत अफगानिस्तान के लिए काफी अहम हो सकती है, लेकिन एनआरआर अभी भी जरूरी है.
 

fallback

Trending news