T20 क्रिकेट पर इस दिग्गज ने निकाली भड़ास, कहा- गेंदबाज बनते जा रहे हैं मशीन
Advertisement
trendingNow11032184

T20 क्रिकेट पर इस दिग्गज ने निकाली भड़ास, कहा- गेंदबाज बनते जा रहे हैं मशीन

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने टी20 क्रिकेट पर जमकर गुस्सा निकाला है. उन्होंने कहा कि गेंदबाज इस फॉर्मेट के चलते मशीन बनते जा रहे हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा कि बेहतर बल्लों और छोटे मैदानों से गेंदबाज ‘वर्चुअल गेंदबाजी मशीन’ बनते जा रहे हैं और उन्होंने खेल के सरंक्षकों से टी20 क्रिकेट में खेल और मनोरंजन के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाने की मांग की. इसी बीच चैपल ने जमकर टी20 क्रिकेट पर भी अपनी भड़ास निकाली है. 

  1. इयान चैपल को आया गुस्सा
  2. टी20 फॉर्मेट पर उतारी भड़ास 
  3. कहा- गेंदबाज बन रहे हैं मशीन 

टी20 क्रिकेट पर भड़का ये दिग्गज

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ पर अपने कॉलम में लिखा, ‘फैंस को बल्ले और गेंद के बीच आदर्श संतुलन ढूंढने और प्रशसंकों को क्रिकेट के महत्व के बारे में शिक्षित करने की जरूरत है.’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘जब बल्ले के बीच में लगकर गेंद स्टैंड में चली जाती हैं तो ठीक है लेकिन एक गेंदबाज को तब काफी गुस्सा होना चाहिए जब एक गलत हिट गेंद रस्सियों के पार चली जाती है.’ उनका मानना है, ‘यह समस्या ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर इतनी ज्यादा नहीं है.’

गेंदबाजों को बताया बॉलिंग मशीन 

चैपल ने लिखा, ‘लेकिन पता नहीं किस ‘जीनियस’ ने बेहतर बल्ले और छोटे मैदानों का अजीब संयोजन तैयार किया है. यह संयोजन गेंदबाजों को ‘वर्चुअल बॉलिंग मशीन’ बना रहा है. यह अच्छे गेंदबाजों के लिए गंभीर मुद्दा है और इसे तुंरत ठीक करने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा, ‘जब गेंदबाजों को जानबूझकर नियमों द्वारा स्टंप के बाहर गेंद फेंकने के लिए उकसाया जाता है ताकि वे बड़े शॉट से बच सके, तो यह चीज खेल की अहमियत को कम कर देती है.’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट से मनोरंजन की जरूरत है लेकिन साथ ही इसे इसकी जड़ों से मजबूत जुड़ाव के साथ बनाए रखना चाहिए. फैंस को खेल के भविष्य की योजना बनाते समय इस अहम बिंदु को भी याद रखने की जरूरत है.’

Trending news