आईसीसी ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) और वर्ल्ड कप के लिए मेजबान देशों की घोषणा कर दी है. इसमें कई छोटे देश को मेजबानी मिली है, जिससे क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी ने आज बहुत ही बड़ी घोषणा की है. उसने 2024-2031 के बीच खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) और वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले देशों के नाम घोषित कर दिए हैं. कई देशों को पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिला है. आइए जानते हैं.
यूएसए और नामीबिया (USA and Namibia) पहली बार किसी वर्ल्ड कप के आयोजन की मेजबानी करेंगें. अमेरिका में क्रिकेट इतना प्रचलित नहीं है. अमेरिका और वेस्टइंडीज 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) के लिए यह बहुत ही बड़ी बात है.
भारत को आईसीसी के 2024 से 2031 तक तीन बड़े आयोजन करने हैं. भारत 2026 का टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका के साथ मिलकर आयोजित करेगा. 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी भारत की ही मेजबानी में होगी. 2031 का वनडे वर्ल्ड कप भारत और उसके पड़ोसी देश बांग्लादेश मिलकर आयोजित करेंगे. भारतीय फैंस के लिए यह बहुत ही बड़ा मौका है. भारत में एक वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. पाकिस्तान की लॉटरी लग गई है. उसे 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित करने को मिल गई है.
आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार, 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 2026 टी20 वर्ल्ड कप, 2027 वर्ल्ड कप, 2028 टी20 वर्ल्ड कप, 2030 टी20 वर्ल्ड कप और 2031 वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा मेजबान देश रहेंगे.
2024 टी20 वर्ल्ड कप- वेस्ट इंडीज और अमेरिका
2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप- भारत और श्रीलंका
2027 वर्ल्ड कप- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया
2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत
2030 टी20 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 वर्ल्ड कप- भारत और बांग्लादेश