आईसीसी (ICC) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले दो स्थान पर बरकरार हैं. गेंदबाजों की सूची में बुमराह (Jasprit Bumrah) सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं.
Trending Photos
दुबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी (ICC) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला और दूसरा स्थान पर बरकरार हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम दो वनडे में 89 और 63 रन बनाए थे, उनके 870 अंक हैं.
रोहित चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीमित ओवर की श्रृंखला का हिस्सा नहीं हो पाए थे. उन्होंने कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. लेकिन वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (837) से पांच अंक ऊपर दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं.
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (818) और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (791) बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पांच के अन्य खिलाड़ी हैं.
ICC Player Of The Month के लिए नॉमिनेट हुए Rishabh Pant और R Ashwin, स्मिथ से होगी टक्कर
आयरलैंड के आल राउंडर पॉल स्टरलिंग को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच में शतकों की बदौलत 285 रन बनाकर आठ पायदान का फायदा हुआ जिससे वह 20वें स्थान पर पहुंच गए.
अफगानिस्तान के हशमतुल्लाह शाहिदी, राशिद खान और जावेद अहमदी को भी रैंकिंग में फायदा हुआ.
गेंदबाजों की सूची में बुमराह (Jasprit Bumrah) सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं, वह 700 अंक से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (722) और अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान (701) शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं.
सीरीज शुरू होने से पहले ही Team India से डर गए इंग्लैंड के कोच Chris Silverwood
बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज को नौ पायदान का फायदा हुआ और वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह हाल में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, उन्होंने सात विकेट चटकाए थे.
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी 19वें से आठवें स्थान पर पहुंच गए.