ICC Test Ranking 2019: विराट रहे साल के अंत में टॉप पर, ये भारतीय रहे पहले 10 में
topStories1hindi617659

ICC Test Ranking 2019: विराट रहे साल के अंत में टॉप पर, ये भारतीय रहे पहले 10 में

साल 2019 के अंत में जारी आईसीस टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में विराट कोहली ने जबकि गेंदबाजों में पैट कमिंस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.

ICC Test Ranking 2019: विराट रहे साल के अंत में टॉप पर, ये भारतीय रहे पहले 10 में

दुबई: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2019 का अंत टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर रहते हुए किया है. सांत के अंत में आईसीसी की ताजा रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों का असर देखने को मिला. इसमें भारत विराट सहित तीन बल्लेबाज और तीन गेंदबाज टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे. गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) टॉप पर रहे. 


लाइव टीवी

Trending news