World Test Championship: ICC ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘द ओवल’ और ‘लॉर्ड्स’ के मैदान क्रमश: 2023 और 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी करेंगे.
Trending Photos
ICC World Test Championship Final: ICC ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘द ओवल’ और ‘लॉर्ड्स’ के मैदान क्रमश: 2023 और 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी करेंगे. इंग्लैंड को जुलाई में बर्मिंघम में हुई ICC सालाना आम बैठक के दौरान अगले दो WTC फाइनल्स का मेजबान चुना गया था.
ICC ने किया बड़ा ऐलान
ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने एक बयान में कहा, ‘हम खुश हैं कि अगले साल ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का मेजबान ‘द ओवल’ होगा और इसके बाद हम 2025 का फाइनल ‘लॉर्ड्स’ में कराएंगे.’
ANNOUNCEMENT
The venues for the #WTC23 and #WTC25 finals are now confirmed!
Details https://t.co/QFjUnuIw3m
— ICC (@ICC) September 21, 2022
इन दो क्रिकेट मैदानों को मिली 2023 और 2025 WTC की मेजबानी
इसमें ज्योफ अलार्डिस ने कहा, ‘पिछले साल न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथेम्प्टन में हुआ फाइनल काफी मनोरजंक था और मुझे पूरा भरोसा है कि दुनिया भर के प्रशंसक ‘द ओवल’ में अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे.’
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर
2023 और 2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप दोनों के स्थलों की घोषणा हो गई है, लेकिन अभी तक इनकी तारीख की पुष्टि नहीं हुई है. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के मुख्य कार्यकारी और सचिव गे लेवेंडर ने कहा, ‘हम काफी प्रसन्न हैं कि लॉर्ड्स 2025 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा.’ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा चरण चार अगस्त को शुरू हुआ और यह अगले साल 31 मार्च तक चलेगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस समय डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं.
(Inputs - PTI)