बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान तो तिलमिला उठे इमरान खान, भारत के जख्मों को भी कुरेदा
Advertisement
trendingNow12402706

बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान तो तिलमिला उठे इमरान खान, भारत के जख्मों को भी कुरेदा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और कप्तान इमरान खान ने हाल ही में बांग्लादेश से हारी अपनी टीम को लेकर PCB चीफ मोहसिन नकवी पर निशाना साधा है. इमरान ने नेशनल टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इसके अलावा इमरान भारत के जख्मों को कुरेदना नहीं भूले.

बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान तो तिलमिला उठे इमरान खान, भारत के जख्मों को भी कुरेदा

Pakistan Cricket Team : बांग्लादेश की टीम ने बीते दिनों इतिहास रचते हुए पाकिस्तान पर पहली टेस्ट जीत दर्ज की. बड़ी बात यह रही कि बांग्लादेश ने इस मैच में पाकिस्तान को उसी के घर में जाकर 10 विकेट से हराया, जो इससे पहल दुनिया की कोई टीम नहीं कर सकी. अब इस शर्मनाक हार पर पूर्व पाक कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान का गुस्सा फूटा है. इमरान ने बिना किसी लाग लपेट के कहा कि रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में मिली हार 'शर्मनाक' थी और उन्होंने मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर देश में क्रिकेट को 'नष्ट' करने का आरोप लगाया.

ताकतवर लोगों ने बर्बाद कर दिया

इमरान खान ने रावलपिंडी की सेंट्रल जेल 'अदियाला' से रिपोर्टर्स से बात की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इमरान ने कहा, 'क्रिकेट एकमात्र ऐसा खेल है, जिसे पूरा देश टीवी पर बड़ी दिलचस्पी से देखता है, लेकिन इसे भी ताकतवर लोगों ने बर्बाद कर दिया है, जिन्होंने अपना कंट्रोल बनाए रखने के लिए अयोग्य, पसंदीदा अधिकारी को लाया है.' इमरान ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप प्रदर्शन को याद करते हुए कहा, 'पहली बार, हम (पाकिस्तान) वर्ल्ड कप में टॉप-4 या टी 20 में टॉप-4 में जगह नहीं बना पाए और कल, हमें बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.'

भारत के जख्मों को कुरेदा

इमरान खान ने भारत के जख्मों को कुरेदते हुए आगे कहा, 'सिर्फ ढाई साल पहले इस (पाकिस्तान) टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इन ढाई सालों में ऐसा क्या हुआ कि हम बांग्लादेश से 10 विकेट से हार गए? इस खराब प्रदर्शन का दोष एक संस्था पर है.' 2021 वर्ल्ड कप में हुए एक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इस हार का दर्द आज भी फैंस और खिलाड़ियों के दिलों को कचोटता होगा.

निशाने पर नकवी

बांग्लादेश से मिली अचंभित कर देने वाली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नकवी को पूर्व क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई बांग्लादेश टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है. पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद, नकवी के सबसे कटु आलोचकों में से एक थे, क्योंकि उन्होंने उनपर तीखा हमला किया.जून में टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने के बाद नकवी ने टीम में बदलाव का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि टीम को बेहतर बनाने और इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए 'बड़ी सर्जरी' की जरूरत है.

Trending news