पहले टी20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से रौंदा
Advertisement
trendingNow1799424

पहले टी20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से रौंदा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 11 रनों से दी शिकस्त

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो-twitter/@bcci)

नई दिल्ली: कैनबरा के मनुका ओवल में पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 11 रनों से मात दी. मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम ने कंगारुओं को 162 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज जीत के साथ किया.

  1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20
  2. टीम इंडिया ने जीत से किया सीरीज का आगाज
  3. ऑस्ट्रेलिया को 1 रनों से हराया

टीम इंडिया ने जीत से किया सीरीज का आगाज

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी.  

ग्लेन मैक्सवेल हुए फ्लॉप

टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैक्सवेल का विकेट झटका. मैक्सवेल महज 2 रन बनाकर आउट हुए. 

चहल ने स्मिथ को किया चलता

चहल को दूसरी सफलता मिली है. स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

आरोन फिंच की पारी समाप्त

ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका लगा है. कप्तान फिंच 35 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए हैं.

पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया की तूफानी शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले ने शानदार शुरुआत की है. पहले 6 ओवर में कंगारुओं का स्कोर है 53-0

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पारी की शुरूआत कर दी है. टीम के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर.

भारत ने बोर्ड पर लगाए 161 रन 

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों की दरकार. 

जडेजा ने खोले हाथ

रविंद्र जडेजा ने वही किया जिसकी टीम इंडिया को दरकार थी 18वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर जडेजा ने मारे 6, 4, 4. 

हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन

भारत को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या 15 गेंदों में 16 रन बनाकर मोइजेस हेनरिक्स का शिकार बन गए हैं.

केएल राहुल आउट
केएल राहुल गैर जरूरी शॉट लगाकर अपना कैच शॉन एब्बट को थमा बैठे, राहुल का विकेट मोइजेस हेनरिक्स ने हासिल किया

मनीष पांडेय भी फ्लॉप
मनीष पांडेय को श्रेयस अय्यर की जगह मौका मिला था, लेकिन वो इसे भुना पाने में नाकाम रहे और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए.

सैमसन आउट
संजू सैमसन ने अच्छे शॉट लगा रहे थे, लेकिन वो 23 रन के निजी स्कोर पर मोइजेस हेनरिक्स का शिकार बने

राहुल की फिफ्टी
केएल राहुल ने शानदार खेल दिखाते हुए महज 37 गेंदों में अपने टी-20 करियर का 12वां अर्धशथक लगाया

कप्तान कोहली भी नाकाम
विराट कोहली भी लंबी पारी नहीं खेल पाए और महज 9 रन बनाकर मिशेल स्वीपसन की गेंद का शिकार बने

शिखर धवन फ्लॉप
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन महज 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. उन्हें मिशेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
मेजबान टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत को जीत हासिल करने के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा

टी नटराजन का टी-20 डेब्यू
आज टीम इंडिया के यॉर्कर किंग टी नटराजन (T Natarajan) अपने टी-20 इंटरनेशल करियर की शुरुआत कर रहे हैं. इसी मैदान पर उन्होंने 2 दिन पहले वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.

टीम इंडिया करेगी वापसी?
भारतीय टीम (Team India) वनडे सीरीज 1-2 से हार चुकी है ऐसे में विराट की सेना टी-20 सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) में अपना दबदबा कायम करना चाहेगी, लेकिन ये उनके लिए इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि अपने घरेलू मैदान में इस मेजबान को हराना बेहद मुश्किल है.

भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा,दीपक चाहर, टी नटराजन, मोहम्मद शमी, वॉशिगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), शॉन एब्बट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड,  मिशेल स्वीपसन, डार्सी शॉर्ट.

Trending news