India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 दिसंबर को है. खास बात यह है कि इस मैदान पर आजतक टी20 में ऑस्ट्रेलिया के भी मैच नहीं हारा है.
Trending Photos
Chinnaswamy Stadium, Pitch Report & Stadium Records: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेलेगी. भारत इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुका है. ऐसे में कोई भी टीम आखिरी मैच जीते भारत के नाम सीरीज हो चुकी है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया आज तक एक भी टी20 मैच नहीं हारा है. आइए आपको बताते हैं, यहां कि पिच बल्लेबाज का गेंदबाज किसके लिए मददगार होती है, मैच के दौरान मौसम का क्या हाल रहने वाला है. भारत के इस मैदान पर कैसे आंकड़े हैं. दोनों टीमों की क्या प्लेइंग-11 हो सकती है.
ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा एक भी मैच
इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक कोई टी20 मैच नहीं हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर भारत और बांग्लादेश को हराया है. वहीं, भारत के इस मैदान पर आंकड़े देखें तो भारत ने एम. चिन्नास्वामी में 6 मैच खेले हैं. इसमें से सिर्फ दो ही मैच जीतने में भारतीय टीम कामयाब हुई है, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है. एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के के खत्म हुआ.
किसे मिलती है पिच से मदद?
बेंगलुरु की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलते हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच पर अच्छी खासी मदद रहती है, लेकिन मैदान छोटा होने के कारण बड़े शॉट आसानी से लग जाते हैं. ऐसे में इस मैच में गेंदबाजों को संभलकर गेंदबाजी करनी होगी. यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है.
कैसा रहेगा मौसम?
मौसम की रिपोर्ट पर नजर डालें तो इस मैच में थोड़ी बहुत बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिसंबर को मैच के दिन बंगलूरू में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश के आसार 55 प्रतिशत हैं. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
टी20 में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 30 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारत को 18 जीत और ऑस्ट्रेलिया को 11 जीत मिली हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत पहले बैटिंग करते हुए 7 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है. चेज करते हुए टीम इंडिया 10 मैच जीती है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नाम 6 जीत दर्ज हैं. अपने घर में भारत ने 14 में से 9 टी20 जीते हैं, जबकि 5 में हार मिली है.
दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान.
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, टिम डेविड, आरोन हार्डी, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, तनवीर संघा, बेन ड्वारशुइस, जेसन बेहरेनडॉफ.