IND vs AUS, News: टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के इस महामुकाबले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श का कैच पकड़ते हुए एक महारिकॉर्ड बना दिया है.
Trending Photos
IND vs AUS: टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के इस महामुकाबले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श का कैच पकड़ते हुए एक महारिकॉर्ड बना दिया है. विराट कोहली ने इस महारिकॉर्ड के साथ भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.
विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के इस महामुकाबले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में मिचेल मार्श का कैच पकड़ते हुए भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. मिचेल मार्श का कैच पकड़कर विराट कोहली वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली का यह 15वां कैच था.
तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
अनिल कुंबले ने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 14 कैच पकड़े थे. अब इस मामले में विराट कोहली भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले से भी आगे निकल गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल मार्श ने जसप्रीत बुमराह की गेंद को ऑफ साइड की तरफ खेलने की कोशिश की, लेकिन विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ते हुए उन्हें शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. मार्श ने 6 गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए.
ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खबर लिखे जाने तक अपने 5 विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को बिना खाता खोले विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को कैच आउट करते हुए पवेलियन लौटा दिया. डेविड वॉर्नर 41 रन बनाकर आउट हुए. 28वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया. स्टीव स्मिथ 46 रन बनाकर आउट हुए. 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को कैच आउट कराते हुए ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया. मार्नस लाबुशेन 27 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी (0) को LBW आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दे दिया.