IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए 'अश्विन' करवा रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रैक्टिस, हैरत में पड़ गए भारत के क्रिकेट फैंस
IND vs AUS, 2023: ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी. दोनों देशों के बीच भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज पूरे 6 साल बाद खेली जा रही है. आखिरी बार भारत में साल 2017 में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी.
Trending Photos

IND vs AUS, 1st Test: भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी की कवायद में स्पिनरों की मददगार पिच पर बल्लेबाजी अभ्यास के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 साल के स्पिनर महीश पिथिया की सेवाएं ले रही है, जिनका एक्शन रविचंद्रन अश्विन से मिलता है. ऑफ स्पिनर अश्विन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा काफी चिंतित है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी.