IND vs AUS: Shubman Gill और Mohammad Siraj को मिला Test Cap, देखें वीडियो
Advertisement

IND vs AUS: Shubman Gill और Mohammad Siraj को मिला Test Cap, देखें वीडियो

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में आज शुभमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का टेस्ट मैच खेलने का सपना पूरा हो गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस खास लम्हे को ट्विटर पर शेयर किया है.

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के लिए बड़ा दिन (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट  (Boxing Day Test) शुभमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के लिए बेहद खास है. इन दोनों ने आज अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की है.

  1. गिल और सिराज का ख्वाब हुआ पूरा
  2. गिल भारतीय टेस्ट प्लेयर नंबर-297
  3. सिराज भारतीय टेस्ट प्लेयर नंबर-298

गिल को मिला टेस्ट कैप

शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट कैप टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दिया. बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'वो पल जब आपका ख्वाब पूरा होता है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता. शुभमन गिल के लिए भारत का 297वां टेस्ट कैप हासिल करना काफी गर्व का पल है.'

यह भी पढ़ें- Ajinkya Rahane ने बड़ी गलती के लिए मांगी माफी, Virat Kohli ने दिया ऐसा जवाब

सिराज के लिए यादगार दिन

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को भी अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के बीच टेस्ट कैप हासिल हुआ. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सिराज को ये सम्मान दिया. बीसीसीआई ने लिखा, 'इसने निजी त्रास्दी का सामना किया, बुरे हालात के खिलाफ मुकाबला किया. अब उन्हें भारत का 298वां टेस्ट कैप इनाम के रूप में मिला, जाओ इस दिन को अपना बना लो.'

रहाणे भी उत्साहित

आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टॉस हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा,'शुभमन और सिराज को लेकर काफी उत्साहित हूं. इन लोगों ने कड़ी मेहनत की है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है.'

Trending news