मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) की तरह सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बेहतरीन फील्डिंग की मिसाल पेश की. यही नहीं उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लेकर भारतीय टीम (Team India) के लिए अहम योगदान दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम (Team India) ने थोड़ी पकड़ बनाई और मेजबान टीम को 338 रन पर ऑल आउट कर दिया
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के पहले दिन एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने कमाल कर दिया. इस ऑलराउंडर ने शानदार 4 विकेट हासिल किए और बेहतरीन फील्डिंग की मिसाल पेश की.
Smith's awesome innings ends after an incredible throw from Jadeja! #AUSvIND pic.twitter.com/XtIHFCaBUH
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
यह भी देखें- VIDEO: मैथ्यू वेड का स्वीप शॉट, एक नहीं दो बार हनुमा विहारी से टकराई गेंद, जानिए फिर क्या हुआ
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बल्ले का अंदरुनी किनारा छूते हुए स्क्वायर लेग की तरफ पहुंच गई. स्मिथ पहला रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए तेजी से दौड़े, लेकिन डीप स्क्वायर लेग में मौजूद जडेजा ने गेंद को स्टंप्स पर डायरेक्ट हिट किया और स्मिथ 131 रन पर आउट हो गए.
SirJadeja : Run out of Steve Smith.
Treat to watch.#INDvsAUS pic.twitter.com/Kff4f6CNF4
— Gaurav Mishra (@Imkgauravmishra) January 8, 2021
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का अंत हो गया. मेजबान 338 रन बनाकर ऑल आउट हो गए. जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला. वहीं रविचंद्रन अश्विन एक भी विकेट नहीं ले पाए.
VIDEO