भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट सिडनी (Sydney) में खेला जा रहा है. इस मैच में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को फील्डिंग करते वक्त चोट लगी लेकिन उन्हें मैदान से बाहर नहीं जाना पड़ा.
Trending Photos
नई दिल्ली: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की कंगारू बल्लेबाजों ने टीम इंडिया पर दबदबा बनाने की कोशिश की. इस क्रम में मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने एक शॉट खेला जो हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के के लिए परेशानी का सबब बन गया.
जब रवींद्र जडेजा ने 75वें ओवर की पहली गेंद फेंकी तब मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने जोरदार स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की. वेड की दाहिनी तरफ खड़े हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने इस तेज गेंद से खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनकी दाहिनी टांग से टकराई. विहारी को चोट लगने के बाद फीजियो को मैदान में बुलाना पड़ा.
Ouch! Wade smokes it into Vihari #AUSvIND pic.twitter.com/uB2IXQuDUI
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को उसी ओवर की चौथी गेंद पर एक बार फिर इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा. मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने एक बार फिर स्वीप शॉट खेला, लेकिन इस बार गेंद हनुमा की बाईं टांग और बांह से टकराई. हालांकि उन्हें गहरी चोट नहीं आई और वो एक बार फिर फील्डिंग में जुट गए.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ऋषभ पंत ने छोड़ दिए 2 कैच, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
मैथ्यू वेड (Matthew Wade) से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) को काफी उम्मीद थी, लेकिन वो 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर फील्डर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कैच पकड़ा और भारत को चौथी कामयाबी दिलाई.