IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सेलेक्टर्स ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, इन युवा प्लेयर्स को दी जगह
Advertisement
trendingNow11419115

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सेलेक्टर्स ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, इन युवा प्लेयर्स को दी जगह

IND vs BAN: सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. वहीं, टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया है. 

Twitter

India vs Bangladesh: सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. वहीं, केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय टीम में कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है. 

इन युवा प्लेयर्स को दी जगह 

सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में दो विकेटकीपर्स को जगह दी है. इनमें ऋषभ पंत और केएस भरत शामिल हैं. वहीं, लंबे समय बाद टीम इंडिया में कुलदीप यादव की वापसी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी.

बांग्लादेश में होगी टेस्ट और वनडे सीरीज 

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. चार दिसंबर से मीरपुर में वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. वहीं, पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा. बांग्लादेश दौरे पर खेले जाने वाले दोनों ही टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. 

बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.  

बांग्लादेश वनडे के लिए टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच, 4 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका

दूसरा वनडे मैच, 7 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका

तीसरा वनडे मैच, 10 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच, 14 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, चिटगांव 

दूसरा टेस्ट मैच, 22 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, ढाका 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news