Ishan Kishan: कभी खत्म होने की कगार पर था ईशान किशन का करियर, साथी खिलाड़ी ही बन गया था 'दुश्मन'
Advertisement
trendingNow11480311

Ishan Kishan: कभी खत्म होने की कगार पर था ईशान किशन का करियर, साथी खिलाड़ी ही बन गया था 'दुश्मन'

Ishan Kishan Injured: ईशान किशन ने चोट लगने के कुछ दिन ही बाद मैदान पर वापसी की. उन्होंने आईपीएल-2018 में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली.

Ishan Kishan: कभी खत्म होने की कगार पर था ईशान किशन का करियर, साथी खिलाड़ी ही बन गया था 'दुश्मन'

Team India Player Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार पारी खेली. उन्होंने दोहरा शतक लगाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 131 गेंदों में 210 रन बनाए. ईशान ने अपनी पारी में 10 छक्के और 24 चौके लगाए. इस युवा बल्लेबाज को लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला. उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. 

लेकिन क्या आपको पता है कि आज से कुछ साल पहले ईशान किशन के दोबारा क्रिकेट खेलने पर खतरा मंडराने लगा था. ये बात है साल 2018 की. इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में उन्हें आंख में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका क्रिकेट करियर खतरे में पड़ गया था. 

इस मैच में चोटिल हुए थे ईशान 

आईपीएल के 2018 के सीजन में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला था. आरसीबी टीम की पारी के 13वें ओवर में ईशान किशन चोटिल हो गए थे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने शॉट लगाया जिसे शॉर्ट मिड-विकेट पर हार्दिक पंड्या ने पकड़ा. जैसे ही पंड्या ने  थ्रो किया, गेंद विकेटकीपर ईशान किशन के चेहरे पर जा लगी. ईशान ने तब हेलमेट नहीं पहना था. इसके बाद वह दर्द के कारण मैदान पर गिर गए. तुरंत मैदान में फिजियो को बुलाना पड़ा. मुंबई टीम के साथी खिलाड़ी भी उनके पास पहुंच गए थे. गेंद ईशान की दाईं आंख के पास लगी थी. ईशान के चेहरे पर सूजन आ गई थी. 

ईशान ने चोट लगने के कुछ दिन ही बाद मैदान पर वापसी की. उन्होंने आईपीएल-2018 में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. उनके साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ईशान किशन के फिट होने पर फोटो शेयर करने के साथ ही उनसे माफी भी मांगी थी. 

ईशान ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 126 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया जो इस प्रारूप का सबसे तेज दोहरा शतक है. इससे पहले पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया था.

ईशान इस प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए.  उन्होंने 24 साल और 145 दिन की उम्र में दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने 26 साल और 186 दिन की उम्र में अपना पहला दोहरा शतक (2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) लगाया था.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news