IND vs ENG 2nd Test Predicted Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. दूसरे टेस्ट मैच से विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार प्लेयर्स बाहर हैं.
Trending Photos
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. दूसरे टेस्ट मैच से विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार प्लेयर्स बाहर हैं. विशाखापत्तनम में जीत दर्ज कर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए हर हाल में बेताब है. विशाखापत्तनम में इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए भारत 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है. आइए एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ओपनर्स
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नंबर 3 पर शुभमन गिल को उतारा जाएगा. शुभमन गिल को खराब फॉर्म के बावजूद एक और मौका दिया जा सकता है. नंबर 4 पर सरफराज खान बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. सरफराज खान स्वीप और रिवर्स स्वीप के माहिर खिलाड़ी हैं, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा दिखा सकती है. नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी.
नंबर 6 और ऑलराउंडर
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नंबर 6 पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
विकेटकीपर
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नंबर 7 पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका मिल सकता है.
स्पिनर
रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एकसाथ प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव घातक स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं.
तेज गेंदबाज
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में मौका दिया जा सकता है. ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.